दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IAS अधिकारी राजशेखर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी दिल्ली सरकार

आईएएस अधिकारी वाई वीवीजे राजशेखर के खिलाफ जल्द ही अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू हो सकती है. इस मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सीएम केजरीवाल को एक अनुरोध पत्र सौंपा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 3, 2023, 7:10 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार आईएएस वाई वीवीजे राजशेखर के खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने जा रही है. सेवा विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आईएएस अधिकारी वाईवीवीजे राजशेखर के तत्काल तबादले की मांग करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल को एक अनुरोध पत्र सौंपा है. इस पत्र में राजशेखर के भ्रष्टाचार और कदाचार के इतिहास से जुड़ी शिकायतों के बारे में विस्तृत विवरण है. वाईवीवीजे राजशेखर वर्तमान में दिल्ली सरकार में सतर्कता और सर्विसेज विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं.

अधिकारी पर लगाए हैं यह आरोप: सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंपे गए नोट के मुताबिक, एक शिकायत के बाद 13 मई 2023 को वाईवीवीजे राजशेखर को दिए गए सभी कार्यों को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया था. आरोप था कि वह जबरन वसूली का रैकेट चला रहे थे और प्रोटेक्शन मनी की मांग कर रहे थे. मंत्री द्वारा 13 मई 2023 को जारी एक अन्य नोट में उन्हीं निर्देशों को दोहराया गया था, जिसमें ये भी निर्देश दिया गया था कि सतर्कता विभाग के सभी सहायक निदेशक सीधे सचिव (सतर्कता) को फाइलें प्रस्तुत करें. सचिव (सतर्कता) को विशेष सचिव (सतर्कता) द्वारा रखी जा रही सभी फाइलों को कब्जे में लेने का निर्देश दिया गया था, ताकि बाद में आधिकारिक रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ या उनको नष्ट न किया जा सके.

पत्र में कहा गया है कि जैसा कि उपरोक्त संदर्भित आदेशों से स्पष्ट है कि किसी भी स्तर पर सचिव (सतर्कता) को मंत्री के कार्यालय में फाइलें रखने के लिए या सौंपने के कोई निर्देश जारी किए गए हों. आदेश स्पष्ट थे - फाइल राजशेखर से लेकर किसी भी अन्य अफ़सर को दे दी जायें. इन लिखित आदेशों के बावजूद वाईवीवीजे राजशेखर ने जानबूझकर और अवैध रूप से सतर्कता विभाग से संबंधित कई फाइलों को गलत उद्देश्यों के चलते कब्जे में रख लिया. इसके अलावा, अपने वरिष्ठों के निर्देशों का पालन करने और खुद को निष्पक्ष जांच के लिए प्रस्तुत करने के बजाय उन्होंने झूठी व मनगढ़ंत कहानियों का सहारा लिया और दिल्ली के प्रभारी मंत्री और सचिव (सतर्कता) के कामकाज की विश्वसनीयता को भंग करने के लिए उनको मीडिया से साझा किया.

इसे भी पढ़ें:AAP MLA Virender Singh Kadian: वीरेंद्र कादियान मामले में दो गवाहों की कोर्ट में हुई गवाही, 10 जुलाई को अगली सुनवाई

केजरीवाल के आवास पर हुए खर्च के मामले में जांच कर रहे हैं राजशेखर:गौरतलब है कि सतर्कता विभाग के सचिव राजशेखर ने दो दिन पहले अपने दफ्तर से फाइलें चोरी होने को उसके गलत इस्तेमाल को लेकर दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. राजशेखर वह अधिकारी है जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के रेनोवेशन पर हुए खर्च के मामले की जांच कर रहे हैं और इसकी रिपोर्ट भी उन्होंने उपराज्यपाल को सौंप दी है. इसके अलावा सरकार में हुए कई घोटाले की जांच कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:Degree Fair Canceled: डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में डिग्री मेला हुआ रद्द, मची भगदड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details