नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी तकरार जारी है. अबबीजेपी नेताओं ने शुक्रवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी ने दिल्ली के महापौर डॉ शैली ओबरॉय से उच्च न्यायालय के फैसले के आधार पर जल्द से जल्द स्थायी समिति गठन करने की मांग की है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि नगर निगम को सुचारू रुप से चलाने के लिए स्थायी समिति का गठन होना जरूरी है. इससे दिल्ली के विकास को रफ्तार मिलेगी.
भाजपा का आरोप है कि दिल्ली की महापौर उच्च न्यायालय के फैसले के बावजूद गलत तरीके से निगम को कब्जाना चाहते हैं. स्टैंडिंग कमेटी का गठन ना करके, वह इसके पीछे भी भ्रष्टाचार करना चाहते हैं. जबकि इसके अंदर शिक्षा कमेटी और जोनल कमेटियां भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
बीजेपी नेता मल्होत्रा ने कहा कि केजरीवाल की सरकार ने एक बार फिर से फोटो वाली राजनीति शुरू कर दी है. प्रदूषण हटाने के नाम पर पूरी दिल्ली में पोस्टर लगा रही, लेकिन प्रदूषण का स्तर पहले से बदतर हो गया. अब वही राजनीति निगम में भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि शिक्षा पर कोई अतिरिक्त बजट अभी तक नहीं दिया है. छोटे बच्चों को पढ़ाई जाने वाली किताबों में महात्मा गांधी, भगत सिंह, डॉ बीआर अंबेडकर के अध्याय होने की जगह दिल्ली सरकार के मंत्री अतिशी का चित्र लगाया गया है. दिल्ली बीजेपी इसका पुरजोर विरोध करती है. भाजपा इस मामले को लेकर निगम आयुक्त के पास जाएगी.