नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ गया है. पिछले साल जहां डेंगू के केस 185 थे, वहीं इस साल ये संख्या बढ़कर 2701 हो गई है. बारिश के पानी में पनपते डेंगू के मच्छर लगातार बीमारियां फैला रहे हैं. दिल्ली नगर निगम डेंगू से निपटने के लिए इलाकों में फॉगिंग कर रही है. नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है ताकि समय से डेंगू के डंक पर काबू पाया जा सके. बावजूद दिल्ली में बीते साल की तुलना में इस साल डेंगू के मामले कई गुणा बढ़े गए हैं. दिल्ली में डेंगू के इलाज के लिए दूसरे राज्यो से भी मरीज पहुंच रहे हैं.
एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि "इस साल डेंगू के मामले बीते साल की तुलना में कई गुना बढ़े हैं. इसका मुख्य कारण घरों के आसपास पानी का इकट्ठा होना है. एमसीडी ने एक रिपोर्ट में यह बताया है कि डेंगू का 40% मामलों में बढ़ोतरी घरों में फ्रेश वाटर स्टोरेज होने की वजह से बढ़ रही है. वहीं डेंगू के मामले बढ़ने का दूसरा बड़ा कारण है घरों में लगा कूलर. लोग कूलर की नियमित साफ-सफाई नहीं करते हैं. कूलर के ठहरे हुए पानी में डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छर पनपने का खतरा बढ़ जाता है. तीसरी बड़ी वजह गमलों में लगे पैधें हैं. बारिश का पानी गमलों में जमा हो जाता है जिसमें डेंगू के मच्छरों के लारवा पनपते हैं."