दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली सरकार ने तय की गाइडलाइन्स

दिल्ली में कोरोना वायरस से अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए दिशा-निर्देश तय कर दी है.

Delhi government issued guidelines for corona death case
अंतिम संस्कार के लिए दिशा-निर्देश तय

By

Published : Apr 6, 2020, 12:49 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना वायरस से संक्रमित अगर किसी शख्स की मौत होती है तो उसका अंतिम संस्कार कैसे किया जाए, इसके लिए दिल्ली सरकार ने दिशा-निर्देश बनाए हैं. दिशा-निर्देश बनाने से पहले मुख्यमंत्री तमाम अस्पतालों के चिकित्सकों के साथ बैठक की. इसके बाद ही दिशा-निर्देश बनाए गए हैं.

कोरोना संक्रमितों की मौत के लिए तय की गई गाइडलाइन्स

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद अगर उसे परिजन दफनाते हैं या दाह संस्कार करना चाहते हैं तो, उन्हें काफी एहतियात बरतने को कहा जाएगा. शव परिजनों को तभी सौंपा जाएगा, जब प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी ही तमाम सुरक्षा उपकरणों के साथ मौजूद रहेंगे.

शवगृह में भी बॉडी बैग में शव को रखने के निर्देश

बताया गया कि अंतिम संस्कार होने तक की जवाबदेही स्वास्थ्य कर्मी की होगी. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने सभी हॉस्पिटलों को निर्देश दिए हैं अगर शव को मोर्चरी में रखने की नौबत आए तो बॉडी बैग, जिसमें पूरी तरह सील पैक हो और इससे किसी दूसरे के संक्रमण का खतरा ना हो. तभी शव को मोर्चरी में रखा जाए.



अभी तक कोरोना से सात लोगों की हो चुकी है मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस से अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे पहले जिस बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी, उनके परिजनों को अंतिम संस्कार में काफी परेशानी हुई थी.

महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट लाया गया तो, वहां पर घाट के संचालकों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. काफी जद्दोजहद के बाद और सरकार के दखल के बाद ही अंतिम संस्कार सीएनजी चालित शव दाहगृह में हो सका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details