दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंत्रियों द्वारा केजरीवाल के घर ED की रेड का अंदेशा जताने के बीच सीएम आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा - सकती है ED की रेड

Possibility of ED raid at CM Kejriwal House: ईडी के तीसरे समन पर भी पेश न होने सीएम अरविंद केजरीवाल के मंत्रियों की ओर से काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही थी. अब दिल्ली सरकार के ही मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज व सांसद संदीप पाठक ने अंदेशा जताया है कि गुरुवार को उनके आवास पर ईडी की रेड की जा सकती है.

CM Arvind Kejriwal
CM Arvind Kejriwal

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 4, 2024, 7:04 AM IST

Updated : Jan 4, 2024, 9:00 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में ईडी द्वारा भेजे गए तीसरे समन पर भी बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं गए. इसके बाद बुधवार देर रात आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने अपने-अपने सूत्रों का हवाला देकर कहा है कि गुरुवार सुबह ईडी केजरीवाल के घर पर रेड कर सकती है. उन्होंने ईडी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका भी जताई है. इसके मद्देनजर सीएम आवास के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने 'एक्स' पर लिखा, 'सुनने में आ रहा है गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के घर ED पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है.'

दरअसल बुधवार को, तीसरे समन पर भी सीएम अरविंद केजरीवाल, ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे और समन को गैरकानूनी बताते हुए उन्होंने ईडी से सवाल मांगा था. ईडी द्वारा भेजे गए तीसरे समन पर पेश होने की जगह, बुधवार को उन्होंने समन का जवाब भेजा था. इसमें लिखा था कि, 'मैं आश्चर्यचकित हूं कि आपने मेरे द्वारा उठाई गई आपत्ति का जवाब नहीं दिया और पहले के समन से मिलता जुलता समन फिर से भेज दिया. इसलिए मैं यह मानता हूं कि आपके पास इन समन का कोई जस्टिफिकेशन नहीं है.' सीएम केजरीवाल ने ईडी के व्यवहार को मनमाना और गैर पारदर्शी बताया था.

उन्होंने लिखा कि वे पहले की तरह फिर से कहते हैं कि वे कानून का सम्मान करते हैं और जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं. उन्होंनें मांग की है कि ईडी उनके सवालों का जवाब दे, ताकि वे इस जांच की मंशा के दायरे को ठीक से समझ सकें. बता दें कि शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी को पुख्ता सबूत मिले हैं. इसके आधार पर ईडी ने नवंबर में पहली बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेज कर पहली बार दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तब भी वे नहीं गए थे.

यह भी पढ़ें-ED के तीसरे समन पर भी पेश नहीं हुए CM केजरीवाल, कहा- पहले मेरे सवालों का जवाब दें...

तब उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर पूछा था कि उन्हें पहले यह जानकारी दी जाए कि किस कानून के तहत उन्हें समन भेजा गया है? प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईडी ने इस संबंध में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है और तीसरी बार समन भेज कर सीएम केजरीवाल को तीन जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था .पिछले दिनों ईडी ने जब तीसरा समन भेजा था, तब सीएम केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब गए हुए थे. इससे पहले गत वर्ष अप्रैल में दिल्ली शराब घोटाले में ही अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है.

यह भी पढ़ें-LG ने दिल्ली सरकार के दो अफसरों के खिलाफ CBI जांच की दी मंजूरी, जानें पूरा मामला

Last Updated : Jan 4, 2024, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details