दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नए साल पर दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, सरकारी अस्पतालों में अब 450 टेस्ट मुफ्त - सरकारी अस्पतालों में अब 450 टेस्ट मुफ्त

नए साल पर केजरीवाल सरकार (Chief Minister Arvind Kejriwal) दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. अपने सभी अस्पतालों में 450 तरह के टेस्ट मुफ्त (450 tests free in all government hospital) करने का फैसला लिया है. यह सुविधा 1 जनवारी 2023 से दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मिलने लगेगी. मौजूदा समय में सरकार द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने वाले चिकित्सा परीक्षणों की संख्या 212 है.

Government free test
Government free test

By

Published : Dec 13, 2022, 2:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों को नए साल का तोहफा देते हुए अपने सभी अस्पतालों में 450 तरह के टेस्ट मुफ्त (450 tests free in all government hospital) करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में 238 से अधिक जांच के लिए नि:शुल्क व्यवस्था करने के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह सुविधा 1 जनवरी से दिल्ली सरकार के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मिलने लगेगी. दिल्ली सरकार 450 प्रकार के चिकित्सा परीक्षण नि:शुल्क प्रदान करेगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि इस कदम से उन लोगों को मदद मिलेगी, जो निजी स्वास्थ्य के देखभाल का खर्च उठाने में असमर्थ हैं. सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, हमारी सरकार का मिशन है.

मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना, चाहे किसी की भी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, हमारा मिशन है. स्वास्थ्य सेवा बहुत महंगी हो गई है. कई लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते. यह कदम ऐसे सभी लोगों की मदद करेगा."

ये भी पढ़ें: आप ने संदीप पाठक को राष्ट्रीय महासचिव किया नियुक्त, पंजाब, गुजरात में थे चुनाव प्रभारी

यह सुविधा दिल्ली के लोगों को उपलब्ध होगी:स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि वर्तमान में सरकार द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने वाले चिकित्सा परीक्षणों की संख्या 212 है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिकों में अतिरिक्त 238 जांच नि:शुल्क करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details