दिल्ली में हुए अग्निकांड को लेकर चारों तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के चांदनी चौक से बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली अग्निकांड: 43 की मौत, पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का मामला - रानी झांसी रोड
19:50 December 08
घटना पर डॉ. हर्षवर्धन की प्रतिक्रिया
19:29 December 08
एलएनजेपी अस्पताल में 34 में से 28 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है
एलएनजेपी अस्पताल में 34 में से 28 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है
19:29 December 08
एलएनजेपी अस्पताल में 34 में से 28 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है
एलएनजेपी अस्पताल में 34 में से 28 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है
19:29 December 08
एलएनजेपी अस्पताल में 34 में से 28 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है
एलएनजेपी अस्पताल में 34 में से 28 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है
19:29 December 08
एलएनजेपी अस्पताल में 34 में से 28 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है
एलएनजेपी अस्पताल में 34 में से 28 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है
19:27 December 08
एलएनजेपी अस्पताल में 34 में से 28 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है
एलएनजेपी अस्पताल में 34 में से 28 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है. सभी का पूरा डिटेल इस प्रकार है.
19:10 December 08
LNJP अस्पताल की मॉर्चरी में रखे शव
LNJP अस्पताल की मॉर्चरी में मृतकों के शव रखे गए हैं. जहां लोगों के परिजन उनकी शिनाख्त करने पहुंच रहे हैं.
17:33 December 08
राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसके मालिक रेहान को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
16:40 December 08
मृतक की दोस्त से आखिरी बातचीत
मोहम्मद मुसर्रफ की मौत से पहली का आखिरी कॉल, जो उसने अपने दोस्त मोनू अग्रवाल को किया था. ये आखिरी बातचीत काफी मार्मिक है. ऑडियो को सुनते वक्त संयम से काम लें.
15:53 December 08
LNJP अस्पताल में घायलों की लिस्ट.
15:08 December 08
अनाज मंडी की आग घटना में हताहत हुए लोगों का हाल जानने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. संजय झा ने बताया कि वो यहां पर तीन चार घायलों से मिले, जो बिहार के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि इस घटना में ज्यादातर हताहत लोग बिहार के रहने वाले थे, यहां पर मजदूरी या कारीगरी का काम करते थे.
15:07 December 08
रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में लगी भीषण आग का जायजा लेने के लिए पहुंची मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की नेता वृंदा करात ने कहा कि मजदूरों की जिंदगी का कोई मूल्य नहीं है.
14:19 December 08
इस घटना को लेकर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
14:14 December 08
बता दें कि जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वह 600 गज़ की है. ये फैक्ट्री तीन सगे भाईयों की है. इसके मालिक रिहान, शान व इमरान. तीनों भाई बाडा हिंदू राव में रहते हैं. आग रिहान की फैक्ट्री में लगी है. घटना स्थल के आसपास फैक्ट्री चलाने वालों ने बताया कि निगम ने सभी फैक्ट्रियों को सील करने का आदेश दिया है. वहीं कई लोग फैक्ट्री खाली करने में लगे हुए थे.
14:05 December 08
बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा कि ये बल्लीमारान का इलाका है. ये इलाका दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन का है. फिर भी उन्होंने तंग गलियों में फैक्ट्रियों पर रोक क्यों नहीं लगाई. उन्होंने पूछा कि खतरनाक घोषित हो चुकी बिल्डिंग्स पर क्यों कार्रवाई नहीं हुई.
14:04 December 08
केजरीवाल ने अनाज मंडी अग्निकांड की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवार और घायल लोगों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है.
14:04 December 08
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने इस घटना का जिम्मेदार दिल्ली सरकार को ठहराया है. उनका कहना है कि जिस तरह से तारों का जाल फैला हुआ है, इसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.
14:03 December 08
एलएनजेपी अस्पताल के शवगृह में अब तक 26 लाशों को रखा जा चुका है.
14:02 December 08
लेडी हार्डिंग अस्पताल के इंचार्ज डॉ. एचआर सिंह ने बताया कि अनाज मंडी अग्निकांड में घायल हुए 10 लोगों को अस्पताल लाया गया था. इनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है और एक 19 वर्षीय अरशद आलम नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज जारी है.
11:42 December 08
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने मरने वालों को ₹10 लाख मुआवजा और घायलों का पूरा उपचार का खर्च और ₹ एक लाख मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं भाजपा सभी मृतकों को 5 लाख और घायलों को 25 हज़ार देगी.
11:35 December 08
पीएम मोदी ने हादसे पर शोक जाहिर किया है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.
11:35 December 08
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल सभी मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
11:28 December 08
नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने अनाज मंडी में लगी आग की भयानक घटना पर शोक जताया है. साथ ही कहा कि ये संवेदनशील मामला है. वहीं मौके पर पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया से कहा कि घटनास्थल का मुआयना करके ही कुछ कहूंगा. मरने वाले लोगों की सही संख्या पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं मामले की जांच के बाद ही कोई जानकारी दे पाऊंगा.
10:23 December 08
फायर विभाग के अनुसार अब तक 59 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. वहीं अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.
09:58 December 08
अब इस मामले में 35 लोगों की मौत हो चुकी है और तकरीबन 56 लोगों को बचाया गया है. बता दें कि घायलों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अभी भी रेस्क्यू जारी है.
09:29 December 08
इस मामले में मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली के फिल्मिस्तान अनाज मंडी में तकरीबन 5.30 बजे आग लगी. इस घटना में 50 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. वहीं 32 लोगों की मौत हुई है. घायलों को पास के अस्पतालों में भेजा गया है और मौके पर पुलिस और फायर विभाग की 25 गाड़ियां मौजूद हैं.
09:12 December 08
बता दें कि रानी झांसी रोड अनाज मंडी में लगी आग में 50 लोगों का रेस्क्यू कराया गया है, जिसे दिल्ली के अलग-अलग हॉस्पिटल में भेजा गया है. एलएनजेपी अस्पताल ने 10 लोगों को मृत घोषित किया.
07:54 December 08
दिल्ली अग्निकांड: 43 की मौत, LNJP अस्पताल में 28 लोगों की शिनाख्त
नई दिल्ली: दिल्ली के रानी झांसी रोड के अनाज मंडी में रविवार आज सुबह तड़के ही एक घर में आग लग गई. मौके से 11 लोगों को बचाया गया. वहीं आग बुझाने के लिए 15 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे.