नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. बढ़ते प्रदूषण का एक बड़ा कारण निर्माण स्थलों की धूल भी होती है. दिल्ली सरकार इसपर काबू पाने के लिए लगातार एंटी डस्ट कैंपेन चला रही है और खुद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय निर्माण स्थलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में आज पर्यावरण मंत्री ने चांदनी चौक पुनर्विकास स्थल का औचक निरीक्षण किया.
पर्यावरण मंत्री ने पुनर्विकास स्थल का किया निरीक्षण अधिकारियों से ली जानकारी
मंत्री गोपाल राय ने यहां निर्माण स्थल पर जारी काम को देखा और यह पड़ताल की कि यहां प्रदूषण के मद्देनजर तय मानकों के अनुसार काम हो रहा है या नहीं. यहां मौजूद अधिकारियों से भी पर्यावरण मंत्री ने इसे लेकर जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में मीडिया से बातचीत में गोपाल राय ने कहा कि हमें पता चला था कि यहां निर्माण कार्य हो रहा है, इसलिए हमने आज इसका दौरा किया.
कार्रवाई करने की बात कही
गोपाल राय ने कहा कि यहां लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है और इसके लिए चार टैंकर लगाए गए हैं. हालांकि दावे से इतर, यहां टैंकर नजर नहीं आए. वहीं नो व्हीकल एरिया में भी गाड़ियां खड़ी दिखीं. स्थानीय लोगों की शिकायतें थीं कि यहां बैट्री रिक्शा और रिक्शा चल रहे हैं, जिससे धूल उड़ रही है. इसे लेकर सवाल करने पर गोपाल राय ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो हम कार्रवाई करेंगे.