दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली इलेक्शन: 'सभी को 2023 तक स्वच्छ पानी मिले, ये मेरा लक्ष्य है' - करोल बाग विधानसभा सीट

करोल बाग विधानसभा में पानी की समस्या है लेकिन उसपर लगातार अभी भी काम किया जा रहा है. साथ ही कहा कि 2023 तक पूरे करोल बाग क्षेत्र में लोगों को 24 घंटे पीने के लिए स्वच्छ पानी देने का लक्ष्य है.

Aam Aadmi Party candidate Vishesh Ravi
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशेष रवि ने की पदयात्रा

By

Published : Feb 3, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 9:18 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं. वैसे-वैसे अलग अलग पार्टियों के प्रत्याशी पदयात्रा और जनसंपर्क के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर अपनी बात लोगों तक पहुंचाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में करोल बाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विशेष रवि ने विधानसभा में पदयात्रा की.

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशेष रवि ने की पदयात्रा

इस दौरान उन्हें बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन भी मिला रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार उनका लक्ष्य है कि 2023 तक उनके क्षेत्र में सभी लोगों को स्वच्छ पीने का पानी मिले. इसके अलावा बीजेपी द्वारा उठाए गए उनकी शैक्षणिक योग्यता के सवाल को सिरे से खारिज किया पर कहा जब मुद्दे नहीं हैं तो वो लोग और क्या बोलेंगे.

वहीं आम आदमी पार्टी के करोल बाग से प्रत्याशी विशेष रवि ने कहा कि उनकी सरकार ने 5 साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों, स्वास्थ्य सुविधा मोहल्ला क्लीनिक, सीसीटीवी, वाईफाई सहित कई ऐसे कार्य किए हैं जिन्हें आज तक कोई भी सरकार कभी नहीं कर सकी थी उन्होंने कहा कि जनता इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर वोट करेगी.

ये हैं प्रमुख मुद्दे
करोल बाग से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विशेष रवि ने कहा कि उन्होंने करोल बाग विधानसभा सीट के लिए मेनिफेस्टो तैयार किया है जिसमें पानी, पार्किंग, सीवर और जिन इलाकों में रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है वह हमारे लिए प्रमुख मुद्दे हैं.

आरोप बेबुनियाद हैं
वहीं बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे उनके शैक्षणिक योग्यता के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में भी शिकायत की थी. लेकिन उससे भी कुछ हासिल नहीं हुआ और आयोग ने नामांकन भी स्वीकार कर लिया था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोप बेबुनियाद हैं और जब विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है बचा है तो वह क्षणिक योग्यता पर सवाल उठा रहे हैं. n वहीं विशेष रवि ने कहा कि उनका मुकाबला खुद से है. उन्होंने कहा कि जनता उनके कामों को ध्यान में रखकर उन्हें वोट देने जा रही है और कहा कि किसी भी दल के किसी भी नेता से मुकाबला नहीं है. बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details