नई दिल्ली:दिल्ली के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की परेशानी बढ़ सकती है. दरअसल दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने डीडीए द्वारा आवंटित जमीन पर बने स्कूलों से शैक्षणिक सत्र 2022-23 में फीस बढ़ाने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं. वहीं शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को प्रस्ताव भेजने की तारीख बढ़ा दी है. अब स्कूल प्रशासन 8 जुलाई तक प्रस्ताव भेज सकते हैं. साथ ही जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि इसके बाद तारीख में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. बता दें कि स्कूलों को 27 जून तक प्रस्ताव देना था.
निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने के संबंधित दस्तावेज को 12 जून से 27 जून तक शिक्षा निदेशालय को भेजना था. कई संगठनों ने शिक्षा निदेशालय से तारीख बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद प्रस्ताव भेजने की तारीख को बढ़ाकर 8 जुलाई कर दिया गया है. स्कूलों को फीस बढ़ाने का प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय को ऑनलाइन भेजना होगा. यह प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भेजना होगा.