नई दिल्ली: दिल्ली की रामलीला कमेटियों द्वारा लंबे समय की जा रही मांगों को लेकर दिल्ली धार्मिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में गुरुवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिला. इस दौरान एलजी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी वीके सक्सेना को रामलीला कमेटियों की विभिन्न मांगों से अवगत कराया. इनमें रामलीला कमेटियों की ग्राऊंड सिक्योरिटी दरें कम करने और कमेटियों को उपलब्ध भूमि के 40 प्रतिशत का उपयोग भोजन एवं मनोरंजन क्षेत्र के रूप मे उपयोग करने देने की दो प्रमुख मांगें थी.
इस पर एलजी वीके सक्सेना ने सकारात्मकता से विचार करते हुए सिक्योरिटी दरें आधे से भी कम करने की तुरंत घोषणा कर दी. अब सिक्योरिटी दरें 45 रुपये वर्ग मीटर से घटाकर 20 रुपये कर दी गई हैं. इसके साथ उपलब्ध भूमि के 40 प्रतिशत का उपयोग भोजन एवं मनोरंजन क्षेत्र के रूप मे उपयोग करने की भी अनुमति दी. इतना ही नहीं, उन्होंने शेष मांगों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया, जिस पर वीरेंद्र सचदेवा ने आभार प्रकट किया.