नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह द्वारा एक कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने के बाद कि केजरीवाल सिर्फ प्रचार करते हैं और दूसरों के कराए काम पर ठप्पा लगाते हैं. इसी बात को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदेश में कराए काम को लेकर गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है.
अमित शाह मेरे साथ घूमें तो मैं दिखाता हूं कि दिल्ली में क्या-क्या काम हुआ है- सिसोदिया - मोहल्ला क्लीनिक
गृहमंत्री द्वारा केजरीवाल सरकार पर लगाए आरोप के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री दिल्ली में मेरे साथ चले तो मैं दिखाता हूं कि दिल्ली में क्या-क्या काम हुआ है.
'दिल्ली उपमुख्यमंत्री ने अमित शाह पर साधा निशाना'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'मेरी गृहमंत्री जी से विनती है कि वह दो-चार दिन का समय निकालें अगर चुनाव से फ्री हो गए हों तो दिल्ली चुनाव से पहले आएं, तो मैं उन्हें दिल्ली सरकार के स्कूल दिखा देता हूं, एमसीडी के स्कूल दिखा देता हूं, कुछ मोहल्ला क्लीनिक दिखा देता हूं, कुछ सरकारी अस्पताल दिखा देता हूं. साथ तो चलिए हम आपको दिल्ली में कुछ ऐसे लोगों से मिला देते हैं जिनकी बिजली फ्री हुई है. मेरी विनती है दिल्ली की ओर चलिए तो सही. दिल्ली की तरफ ध्यान तो दीजिए.