नई दिल्ली:दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तीन तस्कर से करीब 1.99 करोड़ का गोल्ड बरामद किया है. तीनों ने अपनी जींस के अंदर गोल्ड का पेस्ट छिपाकर दुबई से दिल्ली पहुंचे थे. इनके कब्जे से कस्टम के अधिकारियों ने 3735 ग्राम गोल्ड बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपए बताई जा रही है. तीनों विदेशी नागरिकों के खिलाफ कस्टम एक्ट 1962 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कस्टम अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार तीनों विदेशी नागरिक दुबई से दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इमिग्रेशन क्लियरेंस के बाद ग्रीन चैनल से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान प्रोफाइलिंग के आधार पर तीनों को रैंडम चेकिंग के लिए रोका गया था. बैग की जांच करने पर जींस पैंट मिला, जब उस जींस की जांच की गई तो उसके कमर का हिस्सा सामान्य से मोटा लग रहा था.