दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजीव गांधी की जयंती पर दिल्ली कांग्रेस ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित - Congress worker honored

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए. इस मौके पर कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को राजीव रतन सम्मान से सम्मानित भी किया गया.

delhi congress honored covid warriors on the occasion on 76 birth anniversary of rajeev gandhi
राजीव गांधी जयंती

By

Published : Aug 20, 2020, 5:44 PM IST

नई दिल्लीःदेश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां उनके चित्र पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किए.

दिल्ली कांग्रेस ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

इस मौके पर चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के जनक हैं और उनके द्वारा देश के विकास में किए गए योगदान को कोई नहीं भुला सकता है. प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार द्वारा कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को राजीव रतन सम्मान से भी सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के शुरुआत से ही कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं. चाहे वह लोगों को घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हो या फिर लोगों के घरों तक राशन पहुंचाना हो हमेशा डटे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details