दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सतलुज-यमुना लिंक मुद्दे का मिलकर समाधान निकालना होगा : अरविंद केजरीवाल - एसवाईएल के मुद्दे पर बोले केजरीवाल

पंजाब और हरियाणा के बीच पिछले 44 सालों से सतलुज-यमुना लिंक नहर को लेकर विवाद चल रहा है, लेकिन अभी तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने दोनों राज्यों के बीच चल रहे इस विवाद को सुलझाने की पहल शुरू की लेकिन उसका समाधान नहीं हो सका.

Delhi CM Arvind Kejriwal on Sutlej Yamuna link
Delhi CM Arvind Kejriwal on Sutlej Yamuna link

By

Published : Apr 27, 2022, 7:14 AM IST

नई दिल्ली:पंजाब और हरियाणा के बीच सतलुज यमुना लिंक (SYL) को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं इस पर आप राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि SYL मामले में कोर्ट, पंजाब और हरियाणा शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को हम सबको मिलकर समाधान निकालना होगा. बता दें कि सतलुज यमुना लिंक का विवाद हरियाणा और पंजाब के दो राज्य बनने के बाद शुरू हुआ है, तब से लेकर यह विवाद चला आ रहा है.

दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार के बीच मंगलवार को नॉलेज एक्सचेंज एग्रीमेंट किया गया. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से एसवाईएल के मुद्दे को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एसवाईएल का समाधान मिलकर निकालना होगा. एसवाईएल के मामले में कोर्ट, हरियाणा और पंजाब शामिल है.

सतलुज यमुना लिंक का मामला हरियाणा और पंजाब के अस्तित्व में आने के बाद से ही शुरू हुआ है. दोनों राज्यों में पानी के बंटवारे को लेकर यह मामला चार दशक से अधिक समय से चला आ रहा है. पंजाब हमेशा से एसवाईएल के पानी को हरियाणा को देने का विरोध करता रहा है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने दोनों राज्यों के बीच सतलुज यमुना लिंक के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की पहल शुरू की. लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल सका है. यह विवाद चार दशक से भी अधिक समय से जस का तस बना हुआ है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details