नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. हालांकि इस बार दोनों पार्टियों के बीच एमसीडी कर्मचारियों के वेतन को लेकर बहस छिड़ी हुई है. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने मेयर शैली ओबेरॉय पर एक गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एमसीडी नेतृत्व द्वारा कर्मचारियों को समय पर वेतन देने के लिए, मुख्यमंत्री केजरीवाल को सम्मानित करने के लिए दबाव बना रही हैं.
भाजपा नेताओं का कहना है कि मेयर शैली ओबेरॉय पिछले एक हफ्ते से लगातार बैठक बुला रही हैं. नगर निगम के विभिन्न वर्गों को मुख्यमंत्री का अभिनंदन करने के लिए धमका रही हैं. जब कर्मचारी नहीं माने तो नगर निगम ने खुद सोमवार, 21 अगस्त को सीएम के लिए अभिनंदन कार्यक्रम रखा है. अब मेयर कर्मचारी संघ पर त्यागराज स्टेडियम के कार्यक्रम में शामिल होने का दबाव बना रही हैं.