नई दिल्ली:आयकर विभाग द्वारा चल रही छापेमारी में झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से भारी नकदी जब्त की गई है. इस प्रकरण ने भाजपा को ताजा गोला-बारूद प्रदान किया है, जो विपक्षी कांग्रेस पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. जब्ती के खिलाफ दिल्ली भाजपा की सभी 14 जिला इकाइयां आज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शहर भर में धरना देंगी.
इन जिलों में धरना देगी BJP:जिन जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा उनकी लिस्ट भी दिल्ली बीजेपी ने जारी की है इसमें केशवपुर जिला, उत्तर पश्चिम, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, नवीन शाहदरा, शाहदरा, महरौली, मयूर विहार, करोल बाग, चांदनी चौक, नई दिल्ली, बाहरी दिल्ली, नजफगढ़ और दक्षिणी दिल्ली जिला शामिल है. बता दें कि अब तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस सांसद के पास से करीब 300 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं.
सार्वजनिक बयान दें कांग्रेस अध्यक्ष- सचदेवा:इस बीच, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के नकदी घोटाले को देखने के बाद लोगों में व्यापक आक्रोश है.''उन्होंने कहा कि देश की जनता चाहती है कि गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष इस मुद्दे पर सार्वजनिक बयान दें, दिल्ली भाजपा की सभी 14 जिला इकाइयां धीरज साहू मुद्दे पर कांग्रेस नेतृत्व का बयान लेने के लिए आज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच शहर भर में धरना देंगी."
आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस सांसद के घर 6 दिसंबर को छापेमारी की थी. उसके बाद के तीन दिनों में उसने साहू के झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 10 ठिकानों पर दबिश दी. इस छापेमारी में इतनी नकदी बरामद हुई है कि उसे गिनने में इनकम टैक्स विभाग के पसीने छूट जा रहे हैं. उनकी एक नोट गिनने वाली मशीन तो खराब तक हो गई.