दिल्ली

delhi

संजय सिंह को जमानत ना मिलने पर बीजेपी का बयान, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- कानून का मजाक उड़ाने वालों के खिलाफ ईडी का केस काफी मजबूत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2023, 5:04 PM IST

BJP on sanjay singh custody: आप सांसद संजय सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप ने दिल्ली वालों के भरोसे का गलत फायदा उठाया है. आप नेता संजय सिंह पर कानून का मजाक उड़ाने का भी आरोप लगाया.

दिल्ली भाजपा
दिल्ली भाजपा

नई दिल्ली: आप सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया . फैसले के बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी और नेता संजय सिंह पर हमला बोला है. सचदेवा ने कहा कि शुक्रवार को कोर्ट रूम में पीठासीन न्यायाधीश से सांसद संजय सिंह को जो फटकार मिली, वह सिर्फ संजय सिंह के लिए नहीं, बल्कि पूरी आम आदमी पार्टी के लिए है, जिन्होंने वर्षों से कानून का मजाक उड़ाया है.

ईडी का केस मजबूत: सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह को जमानत ना मिलने से यह पता चलता है कि उनके खिलाफ ईडी का मामला कानून की नजर में काफी मजबूत है जबकि सिंह दावा करते थे कि मामला अदालत में एक भी सुनवाई नहीं टिक पाएगा. जेल में बंद अपने कई नेताओं को बार-बार जमानत ना मिलने के बावजूद सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेता ऐसी राजनीतिक टिप्पणियां कर रहे हैं जो अदालत के ज्ञान पर सवाल उठाने से कम नहीं हैं और यह निंदनीय है.

सचदेवा ने बताया कि संजय सिंह ने अदालत में खुद को निर्दोष बताया जिसके बाद पीठासीन न्यायाधीश को उन्हें गुस्से में फटकार लगानी पड़ी और संजय सिंह को अदालत में नाटक करना बंद करने की चेतावनी दी. न्यायाधीश ने कहा कि अगर संजय सिंह ने ऐसा करना बंद नहीं किया तो मजबूर होकर केवल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनकी उपस्थिति का आदेश देंगे.

ये भी पढ़ें:Delhi liquor scam case: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए संजय सिंह, 4 अक्टूबर को ईडी ने किया था गिरफ्तार

दिल्लीवालों से मांफी मांगे केजरीवाल: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब समय आ गया है कि अरविंद केजरीवाल जेल में बंद अपने नेताओं के भ्रष्ट टीम के कार्यों को स्वीकार करें और दिल्लीवासियों से माफी मांगें. दिल्लीवासियों से केजरीवाल को पूर्ण बहुमत के बदले धोखा देने के लिए मांफी मांगना चाहिए.सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्लीवालों के वोट का इस्तेमाल लोगों के लिए काम करने के बजाय राजनीतिक विस्तार के लिए धन जुटाने के लिए किया.

ये भी पढे़ं:AAP Protest: आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह की रिहाई को लेकर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details