दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस सीएम केजरीवाल को योद्धा के रूप में पेश करने का नाटकीय प्रयास है - प्रवीण शंकर कपूर

आप के विधायकों की बैठक के दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेस की. दोनों मंत्री के कांफ्रेस के बाद दिल्ली बीजेपी ने जमकर आप और केजरीवाल पर हमला बोला. दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने इसे राजनीतिक नाटक बताया है. Praveen Shankar Kapoor

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2023, 11:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी में मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने आप पर एक बार फिर हमला बोला. मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को केजरीवाल के साथ बैठक के बाद प्रेस कॉफ्रेस किया जो कि एक राजनीतिक नाटक से ज्यादा कुछ
नहीं है.

केजरीवाल को योद्धा के रूप में किया गया पेश: कपूर ने कहा कि दोनों मंत्रियों की सोमवार शाम को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस सीएम केजरीवाल को एक योद्धा के रूप में पेश करने का नाटकीय प्रयास था. सच्चाई यह है कि 338 करोड़ रुपये के मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद पूरी आम आदमी पार्टी राजनीतिक विश्वसनीयता खो चुकी है और जांच के दायरे में है. दिल्ली भाजपा नेताओं ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने यह दिखाने की कोशिश की कि अरविंद केजरीवाल पहले सीएम हैं, जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है लेकिन यहां भी उन्होंने झूठ बोला है.

ये भी पढ़ें:ऑड-ईवन योजना शोध द्वारा समर्थित नहीं, सिर्फ एक प्रचार हथकंडा है- वीरेंद्र सचदेवा

आप ही कर रही गिरफ्तारी की बात: दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने आगे कहा कि जब से उच्चतम न्यायालय ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज करते हुए टिप्पणी की है कि ऐसा प्रतीत होता है की 338 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है, तब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी मंडली बार-बार यह कहती रही है कि मुख्यमंत्री को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है.

अबतक किसी भी जांच एजेंसी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है लेकिन ये लोग बार-बार कह रहे हैं. कपूर ने आगे कहा कि केजरीवाल के वर्तमान राजनीतिक गुरुओं में से एक लालू यादव जब मुख्यमंत्री थे तब 1997 में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था और उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया था. यहां तक कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को भी 2014 में भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें:विधायकों की बैठक के बाद AAP ने कहा- अगर ईडी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करती है तो जेल से ही चलेगी हमारी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details