दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @9AM - भाजपा

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi big news today till 9 am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Oct 6, 2020, 8:57 AM IST

  • यूपी में 18 से अधिक मामले दर्ज, चार गिरफ्तार, कांग्रेस बोली- अफवाह उड़ा रही सरकार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश रचे जाने की आशंका को लेकर तत्परता से काम कर रही है. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. उत्तर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने का षड्यंत्र रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

  • मोदी ने देश को कमजोर किया, तभी चीन ने सैनिकों को मारा : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दावा किया कि चीन समझता है कि नरेंद्र मोदी ने भारत को कमजोर बना दिया है और इसका फायदा उठाकर उसने हमारी 1,200 किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने अंबानी और अडानी जैसे लोगों के ऋण को माफ कर दिया वहीं छोटे और मध्यम व्यवसायों को समाप्त कर दिया.

  • नीतीश को घेरने के लिए लोजपा को 'बी' टीम के रूप में इस्तेमाल कर रही भाजपा

बिहार चुनाव में एनडीए का स्वरूप बदलता हुआ नजर आ रहा है. जेडीयू और भाजपा साथ होते हुए भी एक-दूसरे पर दबाव बनाए हुए हैं. लोजपा भाजपा का साथ दे रही है, लेकिन जेडीयू का खुलकर विरोध कर रही है. कहा जा रहा है कि सबकुछ भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है. एक विश्लेषण बिहार ब्यूरो चीफ अमित भेलारी का.

  • शिक्षा मंत्रालय ने दोबारा स्कूल खोलने के लिए जारी किए दिशानिर्देश

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को फिर से खोलने के लिए सोमवार को दिशानिर्देश जारी किए. इनमें परिसरों की पूरी तरह सफाई और उन्हें संक्रमणमुक्त करना, उपस्थिति की नीतियों में लचीलापन रखना, तीन सप्ताह तक मूल्यांकन नहीं करना और कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान घर से पढ़ाई से सुगमता से औपचारिक स्कूल प्रणाली तक बदलाव सुनिश्चित करना शामिल है.

  • द्वारका: सेक्टर-26 के एक गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

द्वारका सेक्टर -26 के भरथल गांव में एक गोदाम में आग लगने से वहां रखा काफी सामान जलकर राख हो गया. हालांकि कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

  • दिल्ली: 24 घण्टे में 1947 केस आए सामने

दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर फिर से 90 फीसदी के पार पहुंच गई है, वहीं कोरोना संक्रमण दर 5.47 फीसदी हो गई है, जबकि कोरोना से हो रही मौत की दर घटकर 1.89 फीसदी पर पहुंच गई है.

  • वकील सीमा कुशवाहा बोलीं- उम्मीद है दोषियों को मिलेगी सख्त सजा

हाथरस मामले में अब पीड़िता का केस सीमा समृद्धि कुशवाहा लड़ेंगे. हाथरस पीड़िता के परिवार ने भी इस पर सहमति जता दी है. सीमा ने ही निर्भया का केस भी लड़ा था.

  • झपटमारी का विरोध करने पर युवककी हत्या

जीबी रोड पर रविवार रात कुछ झपटमारों ने एक युवक को निशाना बनाया. दोस्त ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उस पर चाकू से कई वार कर दिए. हत्या के इस मामले में कमला मार्केट पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों के बारे में सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है.

  • हाथरस केस: पीड़िता को इंसाफ दिलाने को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

हाथरस मामले में पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन के समीप मौन धरना प्रदर्शन किया.

  • हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर निकली महिलाएं

हाथरस गैंगरेप में मृतका को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर एनजीओ की महिलाओं ने इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से लेकर पुलिस चौकी तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान महिलाओं ने सरकार से अपील की है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details