दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Delhi Big NEWS @1pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 1, 2020, 1:04 PM IST

  • बिना सब्सिडी वाले LPG गैस के दाम बढ़े

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया गया है. महानगरों में बिना सब्सिडी के 14 किलो इंडेन गैस की बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू होंगी.

  • स्पेशल ट्रेनों के लिए दिल्ली का एंट्री-एग्जिट प्लान

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन आज पहली बार लाइव हो रहा है. ऐसे में RPF और GRP की तैनाती की गई हैं. पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी तमाम इंतजाम किए गए हैं.

  • जासूसी मामला: पाक में भारतीय दूतावास अधिकारी को समन

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पाकिस्तान दूतावास में तैनात कुछ कर्मचारियों पर जासूसी का शक था. पुलिस ने 3 कर्मचारियों को पकड़ा है. अब इस मामले में पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के अधिकारी को समन भेजा है.

  • अमेरिका प्रोटेस्ट: मिनेसोटा में कर्फ्यू की सीमा बढ़ाई

अमेरिका के बोस्टन, मैसाचुसेट्स में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने की तस्वीरें सामने आई हैं. पुलिस हिरासत में हुई फ्लॉयड की मौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

  • 1 महीने से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग

राजधानी दिल्ली में कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत अभी भी जारी है. लगभग एक दर्जन इलाके ऐसे हैं, जहां यह समस्या बनी हुई है. ऐसे ही दिल्ली के हिंद विहार के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं.

  • चौथी मंजिल से गिरकर पुलिस इंस्पेक्टर की मौत

लॉकडाउन के बीच सीमापुरी पुलिस कॉम्प्लेक्स में बने सरकारी क्वाटर की चौथी मंजिल से नीचे गिरकर पुलिस इंस्पेक्टर चंचल सिंह की मौत हो गई. इस समय उनका परिवार बेहद सदमे में है.

  • निर्माण भवन के चौथे फ्लोर पर लगी आग

राजधानी दिल्ली के निर्माण भवन में चौथे फ्लोर पर आग लग गई. ये आग चौथे फ्लोर के दफ्तर में रखे प्रिंटर में लगी थी. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंचीं.

  • नोएडा में मिले कोविड 19 के 48 नए मामले

गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 48 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. NIB ने देर रात रिपोर्ट जारी की जिसमें 51 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसमें 39 लोग गौतमबुद्ध नगर के हैं बाकी अन्य जिले के हैं.

  • अनलॉक 1: DND पर लगा जाम

लॉकडाउन 5.0 में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसकी वजह से अनलॉक 1.0 के पहले ही दिन डीएनडी के नोएडा जाने वाले रास्ते पर जाम लग गया.

  • शुरू हुई रेल यात्राओं के लिए नए नियम

बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही के लिए रेलवे सेवाएं दोबारा शुरू की गईं. जानिए रेल यात्रा के दौरान किन नियमों का पालन करना अनिवार्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details