नई दिल्ली: कोरोना काल में ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों की संक्रमण की वजह से मौत होने पर केजरीवाल सरकार ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने का ऐलान किया है. इसके तहत बहुतों को ये सम्मान राशि दे दी गई, लेकिन आज भी कई विभागों से संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों की फाइलें अधूरे दस्तावेजों की वजह से लंबित हैं. ऐसे में दिल्ली के मंडलायुक्त ने आदेश जारी किया है.
सभी सरकारी विभागों के लिए जारी आदेश
दिल्ली के मंडलायुक्त ने सभी सरकारी विभागों से कहा है कि किसी कर्मचारी की कोरोना से संबंधित कार्य करते हुए मृत्यु होने पर एक करोड़ रुपए की राशि देने के लिए विभागों द्वारा अपूर्ण अनुशंसा की जा रही है. इस कारण सभी विभागों को निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के बाद उन्हें कैसे ये सम्मान राशि दी जा सकती है.