दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: DCPCR ने सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को बांटा 10 दिन का राशन

लॉकडाउन की इस मुश्किल समय में डीसीपीसीआर के मेंबर पुलिस के सहयोग के साथ मजदूरों के परिवार को राशन बांट रहे है. दिल्ली के महरौली, सविता विहार, सीलमपुर समेत कई इलाकों में यह सहायता पहुंचाई जा रही है.

DCPCR distribute ration to needy people at different places in delhi during lockdown
DCPCR जरूरतमंदो को बांट रहा खाना

By

Published : Mar 31, 2020, 12:58 PM IST

नई दिल्ली:21 दिन के लॉकडाउन के दौरान दिल्ली कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट (DCPCR) अलग-अलग इलाकों में जाकर मजदूर परिवारों और उनके बच्चों को खाना बांट रहा है. जिससे किसी भी हालत में कोई भी बच्चा भूखा ना सोए.

DCPCR जरूरतमंदो को बांट रहा खाना

मजदूर परिवारों को बांटा राशन


दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर डीसीपीसीआर के मेंबर पुलिस के सहयोग के साथ मजदूर परिवारों को खाना दे रहे हैं. डीसीपीसीआर के मेंबर रूप सुदेश विमल ने बताया कि दिल्ली के महरौली, सविता विहार, सीलमपुर, वेलकम, ओखला जैसे तमाम इलाकों में जाकर लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है. रूप सुदेश विमल ने बताया कि हम अब तक सैकड़ों परिवारों को करीब 10 दिन का भोजन दे चुके हैं.

वायरस को लेकर किया जागरूक


डीसीपीसीआर इन इलाकों में जाकर ना सिर्फ मजदूरों की मदद की जा रही है. बल्कि उन्हें कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है. खाना बांटने से पहले मजदूर परिवार और बच्चों के हाथ साफ करवाए जा रहे हैं. और उन्हें यह बताया जा रहा है कि इस संक्रमण से बचाव के लिए वह घर में ही रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details