नई दिल्ली:पिछले दो सालों से कैंसर से लड़ रहे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर की गुरुवार सुबह मुम्बई के अस्पताल में मौत हो गई. पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रिद्धिमा कपूर को दिल्ली पुलिस से मंजूरी मिल गयी है.
दिक्कत यह है कि लॉकडाउन की वजह से 1400 किलोमीटर ड्राइव करके कैसे मुम्बई पहुंचा जाए. रिद्धिमा ने इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से विशेष विमान चलाने की अनुमति देने की मांग की है. अगर अनुमति मिलती है तभी वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हो पाएगी.
विशेष विमान चलाने की मांग
आपको बता दें कि रिद्धिमा को पता लगा कि उनके पिता ऋषि कपूर की तबियत अचानक बहुत खराब हो गयी है. वह गत मंगलवार से ही मुम्बई जाने के लिए दिल्ली पुलिस से परमिशन की मांग कर रही थी. लेकिन आखिरकार दिल्ली पुलिस से परमिशन तब मिली जब गुरुवार सुबह को उनके पिता की मुम्बई के एक अस्पताल में मौत हो गयी.
अब रिद्धिमा के सामने सबसे बड़ी समस्या 1400 किलोमीटर ड्राइव कर मुम्बई पहुंचने की है. हालांकि इसी बीच मानवता के आधार पर एयरपोर्ट अथॉरिटी से उनके परिवार के पांच सदस्यों के लिए मुंबई की एक विशेष विमान चलाने की मांग की है.