दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारकाः डाबड़ी पुलिस ने घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार - onstable Naresh PO arrested

डाबड़ी थाना पुलिस को एक वांटेड घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. आरोपी की पहचान अमन सिंह के रूप में हुई है. द्वारका कोर्ट के न्यायाधीश पुरुषोत्तम पाठक द्वारा एक मामले में इसे पीओ घोषित किया गया था.

dabri police arrested a declared criminal
डाबरी घोषित अपराधी

By

Published : Oct 21, 2020, 10:31 PM IST

नई दिल्लीः घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए द्वारका पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी बीच द्वारका जिले के डाबड़ी थाना पुलिस ने एक वांटेड घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अमन सिंह के रूप में हुई है, जो डाबड़ी स्थित चाणक्य प्लेस पार्ट 2 का रहने वाला है.

डाबरी से घोषित अपराधी गिरफ्तार

डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने जानकारी दी है कि द्वारका पुलिस घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. जिसके अंतर्गत हेड कॉन्स्टेबल भागीरथ और कॉन्स्टेबल नरेश की टीम ने सीक्रेट इनफॉरमर और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इसे गिरफ्तार किया है.

न्यायाधीश पुरुषोत्तम पाठक द्वारा घोषित किया गया था पीओ

पुलिस के अनुसार इसे द्वारका कोर्ट के न्यायाधीश पुरुषोत्तम पाठक द्वारा डाबड़ी थाने में दर्ज एक मामले में पीओ घोषित किया गया था. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए हेड कॉन्स्टेबल भागीरथ और कांस्टेबल नरेश ने इसे एएसआई झाबरमल को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details