नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम ने साढ़े 22 लाख का सोना जब्त किया है. कस्टम के एडिशनल कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह ने इस मामले में जानकारी दी.
उन्होंने कहा, 'एक यात्री जो दुबई से दिल्ली आया था. सेक्युरिटी चेकिंग के दौरान कस्टम अधिकारियों को उस पर शक हुआ. शक के बिनाह पर उसकी चेकिंग की.
22 लाख का सोना लेकर आ रहा युवक गिरफ्तार चेकिंग के दौरान अधिकारियों को उसके पास से 1200 ग्राम सोना मिला. जो कि उसने अपनी जींस में पैच लगाकर छुपा रखा था.'
यात्री को किया अरेस्ट
कस्टम के अनुसार इस सोने की कीमत लगभग साढ़े 22 लाख है. कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट के तहत यात्री को गिरफ्तार कर लिया और सारा सोना जब्त कर उस पर अभी भी कार्रवाई की जा रही है.