नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश से ट्रक में गांजे की खेप छिपाकर लाए एक शख्स को क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है. इस ट्रक से 500 किलो गांजा बरामद किया गया है, जो ट्रक में बने खुफिया जगह पर छुपाया गया था. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह इस ट्रक को बागपत ले जा रहा था. उसे एक चक्कर के लिए 30 हजार रुपये मिलते थे. पुलिस मुख्य तस्कर की तलाश कर रही है.
आंध्र प्रदेश से 500 किलो गांजा लेकर दिल्ली सप्लाई करने आया था ड्राइवर, गिरफ्तार
500 किलो गांजे के साथ क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, जो आंध्र प्रदेश से ट्रक में छिपाकर गांजा ला रहा था.
पुलिस ने जांच में पाया कि ट्रक में एक खुफिया जगह बना कर वहां पर पांच-पांच किलो गांजे के पैकेट छिपाए गए हैं. यहां से 100 पैकेट बरामद किए गए, जिनमें 500 किलो गांजा रखा था. इसे लेकर एनडीपीएस एक्ट का मामला क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया है. वहीं आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी है. इसकी मदद से पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
एक चक्कर के मिलते थे 30 हजार रुपये
आरोपी गुलफाम ने पुलिस को बताया कि वह यूपी रोडवेज में चलने वाली बस में ड्राइवर था. इस दौरान उसकी मुलाकात बागपत के कुछ लोगों से हुई जो गांजा बेचने का काम करते थे. उन्होंने उसे आंध्र प्रदेश से गांजा लाने के लिए 30 हजार रुपये प्रत्येक चक्कर देने का वादा किया था. कुछ दिन पहले उसे एक ट्रक दिया गया जो साबुन से भरा हुआ था. इसे हैदराबाद पहुंचाना था और वहां से राजमुंद्री इलाके से गांजा लेकर आना था. इसमें से कुछ गांजा गाजीपुर में उतारने के बाद उसे बागपत जाना था.