दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-देहरादून यात्री रहें अलर्ट, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य - Uttarakhand Governments decision

उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. दिल्ली से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है.

Covid test compulsory for passengers arriving at Jolly Grant Airport from Delhi
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट

By

Published : Nov 25, 2020, 2:03 PM IST

नई दिल्ली/देहरादून:उत्तराखंड में कोविड-19 के बढ़ते केसों से सबक लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. अब दिल्ली से जो यात्री देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे उनका कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गौतम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले पैसेंजरों का कोविड टेस्ट कर रही है. किसी भी यात्री को बिना कोविड टेस्ट कराए एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा.

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति

  • मंगलवार को आए केस- 528
  • कुल संक्रमियों की संख्या- 72,160
  • स्वस्थ्य हो चुके मरीजों की संख्या- 65,703
  • एक्टिव मरीजों की संख्या- 4,661
  • कोरोना से हुई कुल मौतें- 1,180
  • उत्तराखंड का रिकवरी रेट- 91.05 %

दरअसल उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 528 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 72,160 पहुंच गया है, जबकि 65,703 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1180 लोगों की जान जा चुकी है.

प्रदेश में अभी भी 4661 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 72,160 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं, आज 173 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 91.05 % पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details