नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा मैक्सिको से गिरफ्तार कर लाए गए गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर को पुलिस ने बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने गैंगस्टर दीपक को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस हिरासत से अपराधियों को फायरिंग कर भगा ले जाने के इस गिरोह के इतिहास को देखते हुए गैंगस्टर की कोर्ट में पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर और अंदर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी.
कोर्ट के बाहर और अंदर भारी पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई थी. साथ ही सादे कपड़ों में भी स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के जवानों की तैनाती की गई थी. 10 वारदातों में वांछित दीपक को दिल्ली पुलिस ने अमेरिका के मैक्सिको से अमेरिकी जांच एजेंसी (फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) की मदद से पकड़ा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को अमेरिका जाकर दीपक बक्सर को लाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने आदेश दिया था. सुबह ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की दो सदस्यीय टीम दीपक को लेकर दिल्ली लौटी थी. हिरासत के दौरान अब पुलिस दीपक से पहले की वारदातों में शामिल रहने और सिविल लाइंस इलाके में बिल्डर की कथित संलिप्तता के मामले में पूछताछ करेगी.