दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए किया गया बंद - कोरोना न्यूज अपडेट

बुधवार को चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

zoo closed to tourists in delhi
चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए किया गया बंद

By

Published : Mar 18, 2020, 7:29 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर को बंद करने का फैसला किया गया है. बता दें कि बुधवार को चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर को बंद किया गया है. चिड़ियाघर को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया गया है. बता दें कि चिड़ियाघर में रोजाना सात से दस हजार तक देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं लेकिन पिछले दिनों से पर्यटकों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए किया गया बंद

वहीं अगर रविवार की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक करीब तीन हजार पर्यटक ही घूमने के लिए पहुंचे थे.

दिल्ली का चिड़ियाघर

कर्मचारियों को दिए गए मास्क

वहीं चिड़ियाघर के क्यूरेटर रियाज खान चिड़ियाघर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स आदि दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान रोजाना चिड़ियाघर में दवा का छिड़काव लगातार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details