नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर को बंद करने का फैसला किया गया है. बता दें कि बुधवार को चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर को बंद किया गया है. चिड़ियाघर को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया गया है. बता दें कि चिड़ियाघर में रोजाना सात से दस हजार तक देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं लेकिन पिछले दिनों से पर्यटकों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
वहीं अगर रविवार की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक करीब तीन हजार पर्यटक ही घूमने के लिए पहुंचे थे.