दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना सैंपल टेस्ट बढ़ना था, पर कम हो गया आंकड़ा - दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग

दिल्ली में कोरोना सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते अब घटने लगा है. हर दिन 18 हजार सैंपल टेस्ट किए जाने थे, लेकिन इतना टेस्ट मात्र एक दिन ही हो सका है.

delhi corona testing
कम हुआ कोरोना टेस्टिंग

By

Published : Jun 23, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 5:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और संक्रमितों की संख्या 62 हजार को पार कर चुकी है. लगातार बढ़ते इन आंकड़ों का एक आधार यह भी है कि दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में सैंपल टेस्ट हो रहे हैं. लेकिन इस बढ़ोतरी के बावजूद प्रतिदिन के सैम्पल टेस्टिंग का वो आंकड़ा बरकरार नहीं है, जिसका केंद्र सरकार ने दावा किया था और जिसे लेकर दिल्ली सरकार ने लैब्स को आदेश दिया था.

कम हुआ कोरोना टेस्टिंग


हर दिन में होने थे 18 हजार टेस्ट

15 जून को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना की गंभीरता के मद्देनजर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया था कि 20 जून से दिल्ली में प्रतिदिन के हिसाब से 18 हज़ार सैंपल टेस्ट होंगे. इसी दिन दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्ट कर रहे सभी लैब्स के लिए आदेश जारी किया कि वे पूरी क्षमता से टेस्टिंग करें.


यूं बढ़ते गए टेस्टिंग के आंकड़े

15 जून को जब यह आदेश जारी हुआ उस दिन के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे में 6,105 सैंपल टेस्ट हुए थे. उसके बाद दिन-ब-दिन यह आंकड़ा बढ़ता गया. उसके बाद के दिनों में क्रमशः 7786, 8093 और 8726 टेस्ट हुए. 19 जून के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पहली बार दिल्ली में सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 10 हज़ार के पार पहुंचा और एक दिन में 13,075 टेस्ट के आंकड़े आए.



अचानक कम हो गई टेस्टिंग

इसके बाद भी यह संख्या बढ़ती रही और अगले दिन के 17,533 टेस्ट के बाद 21 जून के हेल्थ बुलेटिन में सैंपल टेस्ट का आंकड़ा 18,105 पर पहुंच गया. यह वो आंकड़ा था, जिसकी बात केंद्र सरकार द्वारा कही गई थी. आगामी दिनों में इसे और बढ़ना था, लेकिन इससे उलट यह संख्या कम हो गई और 22 जून के हेल्थ बुलेटिन की मानें तो 24 घंटे में 14,682 सैंपल टेस्ट हुए.


एंटीजन टेस्टिंग भी जारी

दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अभी प्रति मिलियन के हिसाब से 19,474 सैंपल टेस्ट हो रहे हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में अभी हर दिन रैपिड एंटीजन टेस्ट भी हो रहे हैं. लेकिन इससे जुड़े आंकड़े दिल्ली सरकार द्वारा जारी नहीं किए जा रहे. देखने वाली बात होगी कि आगामी दिनों में सैंपल टेस्टिंग का यह आंकड़ा कहां तक पहुंचता है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details