नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे यात्रियों की रैंडम कोविड टेस्ट जारी है. अब तक 17 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुधवार को तीन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अधिकारियों के अनुसार जिन भी यात्रियों की एयरपोर्ट पर कोविड जांच की जा रही है, उनका पूरा ब्यौरा रखा जा रहा है. ताकि यदि मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसी अनुसार आगे की कार्रवाई हो सके. फिलहाल किसी भी मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भेजने की कोई गाइडलाइंस नहीं आई है, इसीलिए मरीजों को सैंपल लेने के तुरंत बाद ही जाने दिया जाता है. इसके बाद अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो संबंधित जिला प्रशासन की टीमें उनसे संपर्क करती है. उन्हें रिपोर्ट की जानकारी देती है और होम आइसोलेशन में रहने को कहती है. (Corona report of 17 passengers positive at Delhi IGI Airport)
उधर, तीन दिन पहले एयरपोर्ट पर म्यामांर के जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 11 पर्यटकों का समूह म्यामांर से रविवार को एयरपोर्ट पहुंच था जिनमें से चार पॉजिटिव थे. अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. चीन सहित कुछ देशों में कोरोना के मामले को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों में से प्रतिदिन दो फीसद की कोविड जांच को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजें गए है. कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 के मामले सामने आने के बाद एक बार फिर से शनिवार से आईजीआई एयरपोर्ट पर जांच शुरू की गई है. एयरपोर्ट पर जांच कर रही जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक डॉ. गौरी अग्रवाल के अनुसार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर प्रतिदिन आ रहे दो फीसदी यात्रियों की जांच की जा रही है.