दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Corona Update: दिल्ली में लगातार बढ़ रही संक्रमण दर, सात प्रतिशत के करीब पहुंची, 34 नए पॉजिटिव

एच3एन2 वायरस की दस्तक के साथ ही दिल्ली एनसीआर में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में संक्रमण की दर 7% हो गई है. 34 नए पॉजिटिव मरीज आए है. सुखद बात है कि किसी की मौत नहीं हुई है.

fdfd
dfd

By

Published : Mar 20, 2023, 9:28 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है. सोमवार को यह बढ़कर सात प्रतिशत के करीब पहुंच गई. संक्रमण दर 6.98 प्रतिशत रही, जबकि 34 नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में 34 मरीज ठीक हुए. हालांकि, राहत की बात है कि अभी किसी मरीज की मौत नहीं हो रही है. राजधानी में कोरोना मामलों को लेकर विशेषज्ञ बचाव के लिए मास्क लगाने, हाथ धोने और सर्दी जुकाम बुखार होने पर जांच कराने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही लोगों से कोरोना रोधी टीका लगवाने की भी अपील कर रहे हैं. जो लोग पहले टीके की दोनों डोज ले चुके हैं उन्हें बूस्टर डोज लेने की सलाह दे रहे हैं.

एक्टिव मरीज 200 के पारः मामले बढ़ने से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 209 हो गई है. इन 209 मरीजों में से 166 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. नौ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से चार मरीज आईसीयू, तीन ऑक्सीजन सपोर्ट और एक वेंटिलेटर सपोर्ट पर है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होने के कारण एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है. हालांकि, विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने पर भी लोगों को अस्पतालों में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये इतना घातक वैरिएंट नहीं है.

यह भी पढ़ेंः चार स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा मॉडल लागू कर रही केजरीवाल सरकार

नोएडा में 7 नए मरीजः वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. बीते 24 घंटे को सात नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है. इसमें से सिर्फ एक मरीज अस्पताल में एडमिट है. बाकी का घर पर इलाज जारी है.

CMO का कहना है कि होली के बाद से ही संक्रमित एक से दो मरीज लगातार रिपोर्ट किए जा रहे थे, और अब तक कोरोना संक्रमण के 28 केस मिले हैं. जिनमें से एक मरीज अस्पताल में भर्ती है अन्य मरीजों का इलाज घर पर जारी है, लेकिन किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है. गौतमबुद्ध नगर जिले में अभी तक एच3एन2 पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. सभी अस्पतालों को संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः कटेवरा गांव पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, कहा- सुना कि गांव के लोग नाराज हैं, उनकी नाराजगी दूर करने आया

ABOUT THE AUTHOR

...view details