नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है. सोमवार को यह बढ़कर सात प्रतिशत के करीब पहुंच गई. संक्रमण दर 6.98 प्रतिशत रही, जबकि 34 नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में 34 मरीज ठीक हुए. हालांकि, राहत की बात है कि अभी किसी मरीज की मौत नहीं हो रही है. राजधानी में कोरोना मामलों को लेकर विशेषज्ञ बचाव के लिए मास्क लगाने, हाथ धोने और सर्दी जुकाम बुखार होने पर जांच कराने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही लोगों से कोरोना रोधी टीका लगवाने की भी अपील कर रहे हैं. जो लोग पहले टीके की दोनों डोज ले चुके हैं उन्हें बूस्टर डोज लेने की सलाह दे रहे हैं.
एक्टिव मरीज 200 के पारः मामले बढ़ने से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 209 हो गई है. इन 209 मरीजों में से 166 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. नौ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से चार मरीज आईसीयू, तीन ऑक्सीजन सपोर्ट और एक वेंटिलेटर सपोर्ट पर है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होने के कारण एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है. हालांकि, विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने पर भी लोगों को अस्पतालों में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये इतना घातक वैरिएंट नहीं है.
यह भी पढ़ेंः चार स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा मॉडल लागू कर रही केजरीवाल सरकार