नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस दिल्ली प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बड़ा आरोप लगाया है. अनिल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भाजपा की तरह गंदी राजनीति पर उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में दो सरकारें हैं, एक है भाजपा और दूसरी आम आदमी पार्टी.
भाजपा ने जिस तरह से 2014 से जो राजनीति शुरू की, जिसमें लोकतंत्र की हत्या करना, लोकतंत्र का अपमान करना, सरकारों को गिराना शामिल है. यह केवल अब भाजपा का चरित्र नहीं है. बल्कि आम आदमी पार्टी भी इसी नक्शे कदम पर चल रही है.
एमसीडी में कांग्रेस के 9 पार्षद जीत कर आए. इन पार्षदों को प्रलोभन देने की केजरीवाल नाकामयाब कोशिश कर रहे हैं. उसका एक उदहारण है कि एक साथी को विकास के नाम पर गुमराह करने की कोशिश की गई. यहां बतातें चले कि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय में आप के विधायक और एमसीडी चुनाव में आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेंहदी के साथ दो पार्षद आप में शामिल हुए थे.
हालांकि, जब वह अपनी विधानसभा मुस्तफाबाद गए तो इनका जमकर विरोध हुआ. लोग सड़क पर उतर गए और नारेबाजी की, जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की मौजूदगी में अली मेंहदी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर कहा कि उनसे भूल हो गई. वह माफी मांगते हैं और वह कांग्रेस के ही लीडर रहेंगे.
कांग्रेस ने बुलाए सभी 9 पार्षद