दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD election 2022: कांग्रेस ने सभी 250 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए कांग्रेस पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी उम्मीदवारों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 13, 2022, 8:52 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 10:40 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए कांग्रेस पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी उम्मीदवारों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की.

बता दें कि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं. कांग्रेस ने भी रविवार शाम अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. इससे पहले रविवार दोपहर तक कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी, भाजपा, बसपा छोड़कर आए पूर्व पार्षद और नेता कांग्रेस में शामिल होते रहे. पूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कांग्रेस ने 250 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. उम्मीदवार सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

दरअसल, रविवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने महत्वपूर्ण विषय पर प्रेस वार्ता बुलाई थी. अनिल चौधरी ने दूसरी पार्टियों से आए कार्यकर्ताओं और नाराज पूर्व पार्षद को कांग्रेस में शामिल कराया, जिन्हें उनकी पुरानी पार्टियों ने टिकट नहीं दिया था. नए सदस्यों को शामिल करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये लोग राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022: AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी सूची जारी की

MCD चुनाव के लिए 4 दिसंबर को होगी वोटिंगःबता दें, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 250 वार्ड हैं. एमसीडी चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे और मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी. एमसीडी पर 15 सालों से बीजेपी का कब्जा है. इस बार उसे आम आदमी पार्टी से तगड़ी टक्कर मिल रही है. विभिन्न मुद्दों को लेकर आप बीजेपी पर हमलावर है.

Last Updated : Nov 13, 2022, 10:40 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details