नई दिल्लीःकांग्रेस नेता सुभाष मल्होत्रा, कविता मल्होत्रा और राम अवतार अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी की टोपी और पटका पहना कर स्वागत किया.
कांग्रेस नेताओं ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज की मौजूदगी में इन तमाम लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता गृहण की. इस दौरान जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण देशमुख भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा ये नेता और कार्यकर्ता जंगपुरा विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.
सौरभ भारद्वाज ने पार्टी में किया कांग्रेस नेताओं का स्वागत
इस मौके पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन तमाम लोगों के पार्टी में शामिल होने से दिल्ली में पार्टी संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि सुभाष मल्होत्रा, कविता मल्होत्रा और राम अवतार जी एक लंबे समय से अपने क्षेत्र के लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे हैं.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से आज तक सुभाष मल्होत्रा, कविता मल्होत्रा और राम अवतार लोगों के हक के लिए लड़ते रहे हैं, क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहे हैं, भविष्य में भी इसी प्रकार आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर क्षेत्र और जनता के विकास के लिए काम करते रहेंगे.
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सुभाष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली के अंदर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली सरकार ने जो विकास के काम किए, चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो, चिकित्सा के क्षेत्र में हो, बिजली-पानी का मामला हो, हर क्षेत्र में अद्भुत परिवर्तन हुए हैं.
AAP के विकास कार्यों से प्रभावित होकर ली सदस्यता
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की प्रशंसा न केवल दिल्ली में, न केवल देश में, अपितु पूरे विश्व में हो रही है. आज दिल्ली का शिक्षा मॉडल एवं चिकित्सा मॉडल न केवल देश के लिए, बल्कि पूरे विश्व के लिए आदर्श बन गया है. इन्हीं विकास कार्यों से प्रभावित होकर मैंने और हमारे समस्त कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है.