दिल्ली

delhi

दिल्ली पहुंचा बर्ड फ्लू, जांच के लिए भोपाल भेजे गए सैम्पल्स में हुई पुष्टि

By

Published : Jan 11, 2021, 10:37 AM IST

दिल्ली में भी बर्ड फ्लू आ चुका है. जांच के लिए भोपाल भेजे गए सैम्पल्स में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. अब तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 27 बत्तखों और 91 कौवों की मौत की घटनाएं हो चुकी हैं.

Confirmation of bird flu cases in Delhi
दिल्ली में बर्ड फ्लू

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के एनिमल हसबैंडरी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मरी मिली बत्तखों और कौवों के 8 सैम्पल्स में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. आपको बता दें कि ये सभी 8 सैम्पल्स जांच के लिए भोपाल के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हाई सेक्युरिटी एनिमल डिजीज (ICAR) लैब में भेजे गए थे.



'अब तक 91 कौवों की मौत'
गौरतलब है कि बीते करीब एक हफ्ते के दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से 27 बत्तखों और 91 कौवों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इनमें से सैम्पल्स देश के अलग-अलग लैब्स में जांच के लिए भेजे गए हैं. भोपाल भेजे गए सैंपल्स में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है और अब इंतजार है, जालंधर भेजे गए सैम्पल्स की रिपोर्ट का.

ये भी पढ़ें-कोहरे का कहर! सुबह साढ़े पांच बजे पालम में विजिबिलिटी 0 मीटर



'जालंधर से भी आनी है रिपोर्ट'
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के पशुपालन विभाग ने मृत पाए गए बत्तखों और कौवों के 140 सैम्पल्स नॉर्दन रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री जालंधर भेजे हैं. इसकी रिपोर्ट भी आज आनी है. हालांकि रिपोर्ट्स आने से पहले ही दिल्ली सरकार ने अपने स्तर पर बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर एहतियात और बचाव की तैयारियां शुरू कर दी थी.

'बंद है गाजीपुर मुर्गा मंडी'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 9 जनवरी को घोषणा की थी कि दिल्ली में जिंदा पक्षियों के आयात पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. वहीं, उसी दिन से पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर मुर्गा मंडी को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. सरकार की तरफ से हर जिले में रैपिड रेस्पॉन्स टीम का भी गठन किया गया है, जो लगातार पार्कों के दौरे कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details