नई दिल्लीःसाउथ MCD में वित्तीय वर्ष साल 2022-23 के लिए आर्थिक बजट पेश किया गया है. नियमों के अनुसार, सबसे पहले कमिश्नर अपनी तरफ़ से बजट पेश करते हैं जिसे बाद में सदन से अनुमति मिलती है. इस कार्यकाल का आख़िरी साल होने के नाते सभी की नजर साउथ MCD के इस बजट पर थी. ऐसे में कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने लोगों के लिए क्या कुछ योजनाएं सुझाई हैं.
बजट के मुख्य बिन्दु:-
- लक्ष्य है कि हर वार्ड में नागरिकों के लिए एक डिस्पेंसरी खोली जाए ताकि उन्हें घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके.
- पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं विभाग अलग-अलग तरह की कचरा प्रसंस्करण सुविधाओं का निर्माण कर रहा है जैसे कि वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, ई-एस.एल.एफ., एम.आर.एफ., सी.बी.जी. प्लांट जोकि आगामी वित्तीय वर्ष में पूर्ण होंगे.
- दक्षिणी निगम 51 लाख मीट्रिक टन लैगेसी कचरे का निस्तारण कर रहा है और इसका शत प्रतिशत निस्तारण दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है.
- जी.के.-1 मार्किट में 399 और निजामुद्दीन में 86 कारों की पार्किंग बनाई जा रही है.
- जी.के.-2 मार्किट में 238, अमर काॅलोनी लाजपत नगर में 81 और पंजाबी बाग श्मशान घाट के पास 225 कारों की पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
- पंजाबी बाग क्लब रोड और बी-1 जनकपुरी को बहुस्तरीय पार्किंग बनाने के लिए चिन्हित किया गया है.
- दक्षिणी निगम सौर ऊर्जा के दायरे को आगे बढ़ा रहा है और इस साल लक्ष्य है कि सभी निगम भवनों पर सोलर पैनल स्थापित किये जाएं.
- आगामी वर्ष 2022-23 तक दक्षिणी निगम के अंतर्गत आने वाली कोई भी सड़क अनपेवड न हो, सभी सड़कों के किनारे या तो पक्के होंगे या हरित होंगे.
- इस साल यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 100 प्रतिशत संपत्तियों को कर के दायरे में लाया जाए जिसके लिए मैपिंग का काम किया जा रहा है.
- दिल्ली सरकार से यह आग्रह किया जाएगा कि संपत्तियां हस्तांतरण संग्रहण शुल्क जोकि इस समय 3 प्रतिशत है, को घटाकर 1 प्रतिशत किया जाए.
- निगम दिल्ली को एक और नया आकर्षक पर्यटन स्थल ’’भारत दर्शन पार्क” जनता को समर्पित करने जा रहा है.
- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर और भारत दर्शन पार्क की तर्ज पर ’शहीदी पार्क और बाॅलीवुड पार्क’ बनाने की योजना बनाई है जिसे जल्दी ही शुरू किया जाएगा.
- अगले साल तक सभी निगम सेवाएं जिसमें नागरिकों से सीधा संपर्क (पब्लिक डीलिंग) होता है उन्हें पूर्णतः ऑनलाइन कर दिया जाए ताकि कोई भी मानवीय हस्तक्षेप न हो और सारी व्यवस्था पारदर्शी रहे.
- केंद्रीय संस्थापना विभाग द्वारा यू.पी.एस.सी. और डी.एस.एस.एस.बी. के ज़रिए अलग-अलग विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके अतिरिक्त रिक्त पदों को विभाग के कर्मचारियों को पदोन्नति देकर भरा जाएगा.
- इससे अलग यहां अलग-अलग विभागों के लिए भी बहुत सी घोषणाएं की गई हैं. सत्तारूढ़ भाजपा के लिए चुनावों के मद्देनज़र ये एक अहम बजट है. लिहाज़ा, आगामी दिनों में इसमें बहुत से बदलावों की गुंजाइश है.