नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. दिल्ली में सोमवार शाम हल्की बारिश हुई. बारिश के बाद दिल्ली में लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं, खराब मौसम के कारण 16 फ्लाइटों को डायवर्ट करने की भी सूचना है. भारी बारिश और बिजली गिरने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित रहा. 16 उड़ानों को दिल्ली से जयपुर, लखनऊ और अहमदाबाद की ओर डायवर्ट किया गया.
इन 16 उड़ानों में से 10 को जयपुर, तीन को लखनऊ, दो को अमृतसर और एक को अहमदाबाद भेजा गया. गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली विस्तारा की उड़ान यूके742 को खराब मौसम और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात की भीड़ के कारण जयपुर की ओर मोड़ दिया गया. वहीं, साउथ दिल्ली में बारिश के कारण जाम लग गया.
वहीं, लोगों का कहना है कि बारिश के बाद प्रदूषण से राहत तो मिलेगी लेकिन ठंड में इजाफा होगा. राजधानी दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश होगी और उसके बाद ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा.
प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना: दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आज तेज और झमाझम बारिश देखी गई है. इतना ही नहीं कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं. सुबह से ही आसमान में काले और घने बादल छाए हुए थे, लेकिन देर शाम होते-होते अचानक से कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई. धीमे-धीमे बूंदाबांदी तेज बारिश में बदल गई और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई.