नई दिल्ली:देश में महंगाई अपनी सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. रसोई गैस, पीएनजी गैस, सीएनजी और पेट्रोल-डीजल सभी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में आज से सीएनजी के दाम में 2.5 रुपये बढ़ गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में अब सीएनजी 66.61 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा है. वहीं दिल्ली ही नहीं नोएडा में भी सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में बीते 48 घंटे में सीएनजी की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
सीएनजी के बढ़ी दरें आज सुबह 6 बजे से लागू हो चुकी हैं. अब दिल्ली में सीएनजी 66.61 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा है. अभी 4 अप्रैल को ही सीएनजी के रेट बढ़ाए गए थे. ऐसे में 48 घंटे के अंदर 5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से कीमत बढ़ गई है. ढाई रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ ही दिल्ली में सीएनजी का दाम 66.61 रुपये प्रति किलो हो गई है. तो वहीं नोएडा, गाजियाबाद में 66.68 रुपये, जबकि गुरुग्राम में 72.45 रुपये प्रति किलो हो गया है.