दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महंगाई! CNG के रेट में फिर 2.5 रुपये का इजाफा - फिर बढ़े सीएनजी के दाम

देश में महंगाई अपनी सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. अगर नजर डालें तो रसोई गैस हो, पीएनजी गैस हो, सीएनजी हो या फिर पेट्रोल-डीजल सभी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

CNG price hiked
CNG price hiked

By

Published : Apr 6, 2022, 10:43 AM IST

नई दिल्ली:देश में महंगाई अपनी सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. रसोई गैस, पीएनजी गैस, सीएनजी और पेट्रोल-डीजल सभी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में आज से सीएनजी के दाम में 2.5 रुपये बढ़ गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में अब सीएनजी 66.61 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा है. वहीं दिल्ली ही नहीं नोएडा में भी सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में बीते 48 घंटे में सीएनजी की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

सीएनजी के बढ़ी दरें आज सुबह 6 बजे से लागू हो चुकी हैं. अब दिल्ली में सीएनजी 66.61 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा है. अभी 4 अप्रैल को ही सीएनजी के रेट बढ़ाए गए थे. ऐसे में 48 घंटे के अंदर 5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से कीमत बढ़ गई है. ढाई रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ ही दिल्ली में सीएनजी का दाम 66.61 रुपये प्रति किलो हो गई है. तो वहीं नोएडा, गाजियाबाद में 66.68 रुपये, जबकि गुरुग्राम में 72.45 रुपये प्रति किलो हो गया है.

CNG के रेट में फिर 2.5 रुपये का इजाफा

डीजल-पेट्रोल भी लगातार बढ़ रहे हैं:इस महंगाई का असर केवल सीएनजी पर नहीं ही नहीं बल्कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. दिल्ली में अभी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल और डीजल के दामों में 22 मार्च से अब तक 16 में से 14 दिन बढ़ोतरी हुई है. इतने दिनों में ही पेट्रोल और डीजल 10-10 रुपये प्रति लीटर महंगे हो गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details