दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM Pilgrimage Scheme: छह सौ बुजुर्गों को लेकर सफदरजंग से द्वारकाधीश के लिए रवाना होगी ट्रेन

दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है. सफदरजंग रेलवे स्टेशन से छह सौ बुजुर्गों को लेकर ट्रेन आज रात द्वारकाधीश धाम के लिए रवाना होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 26, 2023, 9:52 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना करीब 11 महीने के अंतराल के बाद सोमवार से शुरू हो रही है. दिल्ली के 600 बुजुर्गों को लेकर द्वारकाधीश धाम का दर्शन कराने के लिए ट्रेन आज सफ़दरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. ट्रेन सोमवार रात 8:15 बजे शब्द सिंह रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. श्रद्धालुओं के जत्थे में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. ये श्रद्धालु द्वारकाधीश के अलावा द्वारका और गुजरात के 2 ज्योतिर्लिंग सोमनाथ और नागेश्वर धाम के दर्शन करके 1 जुलाई को दिल्ली लौटेंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज से फिर शुरू होगी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

तीर्थ यात्रा विकास कमेटी के चेयरमैन कमल बंसल के मुताबिक यह योजना का तीसरा चरण है. इस योजना के तहत पिछली ट्रेन 28 जुलाई 2022 को जगन्नाथपुरी गई थी, उसके बाद से श्रद्धालु अगली ट्रेन के इंतजार में थे. आपको बता दें कि मार्च में दिल्ली सरकार का बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना जारी रहेगी. दिल्ली के 71 हजार बुजुर्ग अब तक इस मुफ्त तीर्थ यात्रा का लाभ ले चुके हैं.

सभी 600 बुजुर्ग सोमवार शाम सफ़दरजंग रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर यात्रा के लिए रवाना होंगे और एक जुलाई को यात्रा कर वापस दिल्ली पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि काफी संख्या में महिलाएं भी इस यात्रा में रहेगी. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत इससे पहले जुलाई 2022 में यात्रा कराई गई थी. अब तक दिल्ली 71 हजार बुजुर्ग मुफ्त तीर्थ यात्रा का लाभ उठा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में दिल्ली सरकार ने पाकिस्तान के करतारपुर साहिब को भी किया शामिल


ABOUT THE AUTHOR

...view details