दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बोले केजरीवाल, 24 घंटे में आए 900 कोरोना केस, धीरे-धीरे अनलॉक होगी दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 900 कोरोना (Delhi Corona Cases) के नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि चौथी कोरोना लहर की शुरुआत के बाद ऐसा पहली बार है कि हजार से कम केस आए हों. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम धीरे-धीरे सभी गतिविधियां शुरू करेंगे, व्यापारियों को भी उन्होंने इसे लेकर आश्वासन दिया.

cm kejriwal
सीएम केजरीवाल

By

Published : May 29, 2021, 1:22 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में अनलॉक (Unlock delhi) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बीते दिन निर्माण और उत्पादन संबंधी दो गतिविधियों को अनुमति दी गई थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसे लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि सबसे गरीब तबका मजदूर है. लॉकडाउन के दौरान उन्हें ही सबसे ज्यादा दिक्कत होती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा हमने उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हमने दो गतिविधियों को मंजूरी दी है.

धीरे-धीरे शुरू होंगी सभी गतिविधियां.

पढ़ें- विदेशों से एक करोड़ डोज वैक्सीन मंगाएगी दिल्ली सरकार, जारी हुआ ग्लोबल टेंडर

'समझता हूं व्यापारियों की पीड़ा'

सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान करीब 900 कोरोना केस (Delhi Corona Cases) आए हैं. चौथी कोरोना लहर के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि हजार से कम केस आए हों. उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे-जैसे केसेज कम होंगे, हम अनलॉकिंग करेंगे. हम चाहते हैं कि सभी गतिविधियां जल्द से जल्द शुरू हों, ताकि अर्थव्यवस्था पटरी पर आए. मुख्यमंत्री ने भी कहा कि व्यापारियों की पीड़ा भी मैं समझता हूं.

'दिल्ली लौट रहे हैं मजदूर'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं अखबारों में पढ़ रहा था कि व्यापारी थोड़े नाराज हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि बड़ी मुश्किल से हम लोगों ने डेढ़ महीने लॉक करके स्थिति को काबू में किया है. अभी थोड़ी और पेशेंस की जरूरत है, जल्दबाजी न करें. हम चाहते हैं कि मार्केट खोलें, जैसे जैसे स्थिति काबू में आएगी, हम सब कुछ खोलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब स्थिति सुधर रही है, तो मजदूर भी दिल्ली लौट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details