दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नई दिल्ली विधानसभा: तो CM केजरीवाल का नामांकन होते-होते हो जाएगी रात! - दिल्ली विधानसभा

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर नामांकन को लेकर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. सीएम केजरीवाल पिछले 4 घंटे से रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस में बैठे हैं.

CM Kejriwal nomination update new delhi assembly area
सीएम केजरीवाल को नामांकन भरने में हो सकती है शाम!

By

Published : Jan 21, 2020, 5:27 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है और नई दिल्ली विधानसभा सीट पर नामांकन को लेकर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. सीएम केजरीवाल पिछले 4 घंटे से रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस में बैठे हैं. लेकिन अभी तक अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए.

CM को नामांकन भरने में लगेगा वक्त

अभी टोकन नं. 28 का नामांकन लिया जा रहा है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का टोकन नंबर 45 है.

नामांकन करने के लिए सुबह से ही लगी लंबी कतारें
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन के लिए आज सुबह से ही उम्मीदवारों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी. लगभग 12 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां पहुंचे थे, जिसके पहले 44 उम्मीदवारों को टोकन दिया जा चुका था. इसका मतलब केजरीवाल से पहले 44 लोग अपना नामांकन करेंगे. उसके बाद केजरीवाल अपना नामांकन कर सकेंगे.

ट्वीट कर लोगों को दे रहे जानकारी
रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में बैठे अरविंद केजरीवाल भीतर हो रहे घटनाओं की जानकारी ट्विटर के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं. अपने किए ट्वीट में उन्होंने कहा है कि मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि लोग चुनाव के महत्व को समझ रहे हैं और काफी संख्या में लोग नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन के लिए यहां पहुंचे हैं.

रात के समय भी होगा नामांकन
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की भीड़ को देखते हुए नामांकन रात के समय भी किया जाएगा. क्योंकि जिन उम्मीदवारों को टोकन मिल चुका है. उनका हर हाल में नामांकन होगा और नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुनील यादव का टोकन नंबर 60 है. तो ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि सुनील यादव को अपना नामांकन करते-करते रात के 9 बज सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details