नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एशियन गेम्स में भारत के लिए मेडल लाने वाले दिल्ली के खिलाड़ी पवन सहरावत और अभिषेक वर्मा से बुधवार को अपने आवास पर मुलाकात की. पवन सहरावत ने कबड्डी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है, जबकि अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीता है. इस शानदार उपलब्धि के लिए केजरीवाल ने उन्हें बधाई दी और मेडल पहनाकर सम्मानित किया.
तिमारपुर से आप विधायक दिलीप पांडे, केजरीवाल से मुलाकात कराने के लिए पवन सहरावत और अभिषेक वर्मा को लेकर आए थे. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के परिवार के लोग भी साथ थे. सीएम ने दोनों ही खिलाड़ियों के भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना. भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत ने सीएम से कहा कि आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई. मैं आपका आभारी हूं, क्योंकि मिशन एक्सिलेंस के तहत मुझे भी दिल्ली सरकार से आर्थिक मदद मिली थी, जिससे मुझे अच्छी प्रैक्टिस करने में मदद मिली.
पवन ने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि एक गरीब घर का बच्चा भी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में मेडल लेकर आएगा. दिल्ली के सरकारी शिक्षा प्रणाली में भी काफी सुधार आया है. वहीं, अभिषेक वर्मा ने सीएम अरविंद केजरीवाल का आभार जताते हुए कहा कि अगर हमें दिल्ली सरकार से वित्तीय मदद नहीं मिलती तो मैं आज इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाता. दिल्ली सरकार की स्कीम के जरिए मुझे सारी सुविधाएं मिली और अच्छी प्रैक्टिस कर पाया.