नई दिल्ली:दिल्लीशराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ED द्वारा भेजे गए दूसरे समन पर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं होंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वह 10 दिनों के लिए विपश्यना के लिए दिल्ली से रवाना हो गए हैं. दिल्ली सरकार में कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए ED ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोबारा समन भेज 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. इससे पहले शराब घोटाले में ही सीबीआई अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है. यह पूछताछ इस वर्ष अप्रैल महीने में हुई थी. इसके बाद ED ने पहली बार नोटिस जारी कर दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि, 'केजरीवाल विपश्यना के लिए जा रहे हैं. उनके जाने का शेड्यूल पहले से ही तय है. इससे पहले जो अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा गया था उसको लेकर हमने ईडी से कुछ लीगल सवाल पूछे थे, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. अरविंद केजरीवाल को भेजे गए नोटिस को हमारे वकील देख रहे हैं.'
आप सांसद राघव चड्ढा ने भी पुष्टि की केजरीवाल फिलहाल विपश्यना के लिए जा रहे हैं वो 31 दिसंबर को दिल्ली वापस लौटेंगे. अभी तक अरविंद केजरीवाल विपश्यना साधना के लिए हिमाचल, बेंगलूरू और महाराष्ट्र में से किसी एक जगह जाते हैं, लेकिन इस बार वो कहां जा रहे हैं इसकी जानकारी फिलबाल किसी को नहीं पता है. विपश्यना साधना के नियमों के अनुसार, 20 दिसंबर से अगले 10 दिनों तक अरविंद केजरीवाल किसी के संपर्क में नहीं रहेंगे. उनकी गैर मौजूदगी में मंत्री आतिशी सरकार का कामकाज संभालेंगी.