दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अपनी जिम्मेदारी प्राइवेट अस्पतालों पर डाल कर बच नहीं सकते केजरीवाल- चौधरी अनिल - Mohalla Clinic

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मामलों के लेकर और राजधानी में कोरोना मरीजों को बेड नहीं मिलने के मामले में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी प्राइवेट अस्पतालों पर डाल कर सीएम केजरीवाल बच नहीं सकते.

Chaudhary Anil Kumar
चौधरी अनिल कुमार

By

Published : Jun 6, 2020, 9:52 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कहीं कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है तो कहीं मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था ही नहीं है. जिससे कोरोना मरीज़ मौत के मुंह में समा रहे हैं. ऐसे में सीएम केजरीवाल अस्पतालों को हिदायत देते नज़र आ रहे हैं. वहीं विपक्ष मरीजों को अस्पताल न मिलने को लेकर 'आप' सरकार पर हमलावर नज़र आ रहा है.

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने सीएम केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना के इलाज में आनाकानी कर रहे प्राइवेट अस्पतालों पर जमकर हमला बोला था. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस संकट काल में भी कुछ हॉस्पिटल बेड्स की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं. ऐसे हॉस्पिटल को कतई बख्शा नहीं जाएगा. जिस पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

'केजरीवाल असहाय मुख्यमंत्री'

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी प्राइवेट अस्पतालों पर डाल कर नहीं बच सकते. साथ ही कहा कि केजरीवाल जैसा असहाय मुख्यमंत्री दिल्ली ने कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि जब अस्पतालों की सख्त जरूरत है, ऐसे समय में रोज़मर्रा के इलाज के लिए खोले गए मोहल्ला क्लिनिक आखिर कहां गए. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर अपनी नाकामी छुपाने का भी आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details