नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं और पिछले दो दिनों से केंद्र सरकार ने खुद कमान संभाली है उससे कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. इस तरह की कयासों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कयास को खारिज कर दिया है.
दिल्ली को लॉकडाउन करने का कोई प्लान नहीं: CM केजरीवाल
CM केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली को लॉक डाउन करने का कोई प्लान नहीं है. लॉकडाउन को लेकर लगाए जा रहे कयास को उन्होंने पूरी तरह से खारिज कर दिया.
लॉकडाउन के कयास को किया खारिज
CM केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली को लॉकडाउन करने का कोई प्लान नहीं है. लॉकडाउन को लेकर लगाए जा रहे कयास को उन्होंने पूरी तरह से खारिज कर दिया. बता दें कि 31 मई तक दिल्ली भी लॉकडाउन में थी. उसके बाद दिल्ली को अनलॉक किया जा रहा है. 8 जून को दिल्ली सरकार ने सभी दुकानें, बाजार, कार्यालय खोलने की इजाजत दे दी. लेकिन संक्रमण के डर से अधिकांश दुकान, मार्केट सब बंद है.
बता दें कि दिल्ली में पिछले 3 दिनों से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दो-दो हज़ार से अधिक पार कर रहा है. प्रतिदिन के आंकड़ें में दिल्ली ने मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है. केंद्र सरकार भी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चिंतित हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमान खुद अपने हाथ में ले ली है.