दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्थापना दिवस पर बोले सीएम केजरीवाल- उतार-चढ़ाव आए, पर हमारे जज्बे और जुनून में कोई कमी नहीं आई

foundation day of aam aadmi party: आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब से आप पार्टी की स्थापना हुई तब से भाजपा ने 250 से अधिक फर्जी केस दर्ज कराए, लेकिन भ्रष्टाचार का एक भी रुपया नहीं मिला. यही हमारी ईमानदारी का सर्टीफिकेट है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2023, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के कार्यर्ताओं व लोगों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से पार्टी की स्थापना हुई तब से भाजपा ने 250 से अधिक फर्जी केस दर्ज कराए. लेकिन भ्रष्टाचार का एक भी रुपया नहीं मिला. यही हमारी ईमानदारी का सर्टीफिकेट है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमारे नेताओं को तोड़ने और झुकाने का काम किया, लेकिन हमें झुका नहीं सके. आगे का रास्ता कितना भी कठिन क्यों न हो हम लड़ेंगे और जीतेंगे. आंदोलन की कोख से निकलकर छोटी सी पार्टी देखते-देखते एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई. भारत के इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी बन गई है. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. 11 सालों में जनता ने हमें बहुत प्यार दिया. जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से दो राज्यों में सरकार बनी और दो राज्यों में विधायक बने. आज देश के हर राज्य में कार्यकर्ता हैं. चाहे वह कश्मीर, केरल, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश हो. यह बहुत बड़ी बात है. मुझे याद है रामलीला मैदान में आंदोलन के दौरान लोग कहते थे आप लोग भ्रष्ट नहीं होंगे इस बात की क्या गारंटी है.

उन्होंने कहा कि आज मैं आम आदमी पार्टी से जुड़े हर व्यक्ति से कहना चाहूंगा कि पिछले 11 साल में जिताना आम आदमी पार्टी को टार्गेट किया गया है. भारत के इतिहास में किसी और पार्टी को इतना टार्गेट नहीं किया गया है. पिछले 11 सालों में इन्होंने 250 से ज्यादा फर्जी केस किए हैं. ईडी, सीबीआई, आईबी, दिल्ली पुलिस कोई एजेंसी नहीं छोड़ी. देश की किसी भी एजेंसी को इन्होंने नहीं छोड़ा. फिर भी इन्हें कोई भी सुबूत नहीं मिला. एक पैसे की हेराफेरी नहीं मिली. हमारी ईमानदारी का का सबसे बड़ा सर्टीफिकेट यही है.

ये भी पढ़ें :आम आदमी पार्टी की स्थापना को 11 साल हुए पूरे, कई बड़े उतार-चढ़ाव का किया सामना

केजरीवाल ने कहा कि आज मेरा मन थोड़ा भारी है. यह पहला स्थापना दिवस है जब हमारे साथ मनीष सिसौदिया, सतेंद्र जैन, संजय सिंह और विजय नायर हमारे साथ नहीं है. इन लोगों को फर्जी केस में जेल में डाल दिया गया है. भाजपा वालों को दूसरी पार्टी के नेताओं पे फर्जी केस करके झुकाना आता है. लेकिन आम आदमी पार्टी को झुकाना नहीं आता है. यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि एक भी एमएलए या नेता न बिका न टूटा. इनके परिवार भी नहीं टूटे. उनके परिवारों ने भी साथ दिया. बहुत कोशिश की इन्होंने पर तोड़ नहीं सके. हमारे नेताओं के पास बड़े-बड़े लोग आए और बोले मोदी जी से मिल जाओ समझौता कर लो हम मध्यस्तता करवा देंगे, लेकिन हमारा एक भी नेता नहीं टूटा. हम भगत सिंह के चेले हैं. सच्चाई के रस्ते पर चले हैं. अपने भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है. अपनी मातृभूमि पर एक क्या हजारों जिंदगी कुर्बान है. मर जाएंगे लेकिन समझौता नहीं करेंगे. इस देश को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी का एक एक कर्यकर्ता बलिदान देने को तैयार है. यही शपथ हमने 11 साल पहले रामलीला मैदान में ली थी.

आप संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस है. आज के ही दिन बाबा साहब आंबेडर की अध्यक्षता में देश के संविधान को बनाया गया था. इसी दिन पार्टी की स्थापना होना कोई महज संयोग तो नहीं हो सकता. बाबा साहब और देश के उन तमाम शहीदों, जिन्होंने देश की लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान दिया. उनका सबका एक ही सपना था एक दिन भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है और यही आम आदमी पार्टी का सपना है. हमने हमेशा काम की राजनीति की है. 75 साल में पहली बार कोई राजनीतिक पार्टी आई है, जो सरकारी अस्पताल और स्कूल को वर्ल्ड क्लास बनाने की बात करती है. गरीबों को मुफ्त बिजली व पानी देंगे. यही हमारी देशभक्ति है. आजतक हमारे देश में जहां जाति और धर्म के नाम पर चुनाव होते थे आज देश में शिक्षा और स्वास्थ्य पर बात होने लगी है. हमारे विरोधी हमे चाहे जितनी गालियां दें आज वह भी जानते हैं कि आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति तो बदलकर रख दी है. इसी सोच और जज्बे को हमें आगे बढ़ाने रहना है. चाहे आगे का रास्ता कितना भी कठिन हो हम लड़ेंगे और जीतेंगे.

ये भी पढ़ें :किसान आंदोलन: टिकैत के आंसुओं ने भर दी थी आंदोलन में जान, एक साल से अधिक समय तक चला प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details