नई दिल्ली:शराब घोटाले से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय (ED) की नोटिस मिलने के दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली नगर निगम द्वारा पांच हजार सफाई कर्मचारियों को नियमित करने पर बात रखी.
उन्होंने कहा कि निगम में सरकार बनने से पहले हमने जो वादा किया था, वह अब पूरा हो गया है. आने वाले समय में और भी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. सबको बहुत-बहुत बधाई. करीब चार मिनट की प्रेस कांफ्रेंस में केवल सफाई कर्मचारियों के नियमित होने पर ही बात रखी. उन्होंने कहा कि पंजाब में भी हमने 30 हजार से अधिक कर्मचारियों को नियमित कर दिया है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि 'आप' का यह कमिटमेंट है कि जहां भी हमें मौका मिलेगा हम कर्मचारियों को नियमित करेंगे. पहले नगर निगम से केवल भ्रष्टाचार की खबरें ही आती थी, लेकिन जब से निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, सिर्फ अच्छी खबरें आ रही हैं. भाजपा के राज में खबरें आती थी कि एमसीडी के कर्मचारियों को छह महीने से तनख्वाह नहीं मिली.