नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अथक प्रयास की वजह से देश में 70 साल बाद चीता का आगमन हुआ है. चीता के आने से देशभर में खुशी की लहर है. इसका एक नजारा दिल्ली के चिड़ियाघर में भी देखने को मिला. खास बात यह रही की चिड़ियाघर के बाहर एक बड़ी सी टीवी स्क्रीन लगाई गई. इस स्क्रीन पर पीएम मोदी के मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में आयोजित कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया. पीएम मोदी ने शनिवार को अपने जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों में से तीन को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की धरती पर चीता लौट आया है.
ये भी पढ़ें:नामीबिया से भारत पहुंचे 8 चीते, ग्वालियर में लैंड हुआ विशेष विमान
चिड़ियाघर परिसर में जगह-जगह चीता के कट आउट लगाए गए. इन कट आउट के साथ चिड़ियाघर पहुंचे पर्यटक सेल्फी लेते नजर आए. हालांकि यहां पर आयोजित कार्यक्रम को देखकर लोगों के मन में एक सवाल था की क्या चिड़ियाघर में चीता का आगमन हुआ है. लेकिन परिसर में मौजूद चिड़ियाघर के कर्मचारी बताते हुए पाए गए की चिड़ियाघर में चीता नहीं बल्कि देश में चीता 70 साल बाद लौटा है. चीता का आगमन मध्यप्रदेश में हुआ है.
दिल्ली चिड़ियाघर में जश्न चिड़ियाघर परिसर में स्कूली छात्रों को भी कार्यक्रम में बुलाया गया था. यहां पहुंचे छात्रों के लिए एक दौड़ का आयोजन किया गया. चीता के कट आउट के बीच छात्रों ने दौड़ भी लगाई. इस दौरान जीतने वाले छात्रों को चीता का मास्क भी दिया गया. जिसे पाकर छात्र बेहद ही खुश नजर आए. इसके अलावा छात्रों को चीता संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. जू के शिक्षा केंद पर इसके लिए एक लाइव डेमो भी दिखाया गया.
2006 बैच के आईएफएस अधिकारी और चिड़ियाघर के निदेशक धर्मदेव राय ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान 70 साल बाद देश लौटे चीता के बारे में विस्तार से बात की.
उन्होंने कहा की यह एक ऐतिहासिक पल है और आने वाले समय में कई फेज में चीते लाए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप